पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 17वां दिन है. विधानसभा में आज सरकार की ओर से राजकीय विधेयक पेश होंगे. चर्चा के बाद सरकार उसे सदन से पास कराएगी. ऐसे विधानसभा की कार्यवाही आज भी हंगामेदार होने के आसार हैं. राहुल गांधी प्रकरण पर सत्तापक्ष के सदस्य विधानसभा मार्च से लेकर सदन के अंदर भी नारेबाजी कर रहे हैं. बीजेपी की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष पर बोलने नहीं देने का आरोप लगाया जा रहा है. सोमवार को पहले प्रश्नकाल में और फिर विनियोग विधेयक चर्चा के दौरान बीजेपी के सदस्यों ने यही आरोप लगाते हुए सदन का बहिष्कार किया था.
इन विभागों के मंत्री देंगे जवाब: विधानसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. आज प्रश्नकाल में शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, विज्ञान एवं साइंस टेक्नोलॉजी विभाग और कला संस्कृति एवं युवा विभाग से संबंधित प्रश्न लाए जाएंगे, जिसका संबंधित मंत्री या प्रभारी मंत्री जवाब देंगे. दूसरे हाफ़ में राजकीय विधायक और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे.
सदन में आज भी हंगामे के आसार: बिहार विधानसभा में एक तरफ राहुल गांधी का प्रकरण छाया हुआ है, वहीं बीजेपी के तरफ से बिजली दर में हुई वृद्धि और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश हो रही है. सोमवार को तो सत्ता पक्ष के सदस्य और बीजेपी के सदस्य वेल में आमने-सामने हो गए थे. आमतौर पर सत्तापक्ष के सदस्य वेल में नहीं जाते हैं, लेकिन राहुल प्रकरण में आरजेडी कांग्रेस के सदस्य जेल में पहुंचकर नारेबाजी कर रहे थे. आज भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं.