ETV Bharat / state

Bihar Bridge Collapse: 'एसपी सिंगला कंपनी भारत सरकार की दुलरुआ', CBI जांच की मांग पर JDU का जवाब - अगुवानी पुल

बिहार के भागलपुर में पुल गंगा में समा जाने के बाद से बीजेपी सरकार पर हमलावर है और एसपी सिंगला कंपनी के साथ सरकार की सांठगांठ का आरोप लगा रही है. वहीं जदयू ने इसका करारा जवाब दिया है. नीरज कुमार ने कहा कि सिंगला कंपनी भारत सरकार की दुलरुआ कंपनी है. महात्मा गांधी सेतु, दिघवारा और दूसरी जगह भी सिंगला कंपनी को काम दिए हुए हैं.

Bihar Bridge Collapse
Bihar Bridge Collapse
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 1:53 PM IST

जेडीयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार

पटना: भागलपुर और खगड़िया के बीच गंगा नदी पर बन रहे अगुवानी पुल के ध्वस्त हुए पांच दिन हो गए हैं लेकिन इसपर सियासत अभी भी जारी है. बीजेपी जहां इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हुए सरकार को चुनौती दे रही है, वहीं जदयू ने पलटवार करते हुए ओडिशा के बालासोर रेल दुर्घटना की सीबीआई से जांच कराने को लीपापोती करार दिया है.

पढ़ें- Bihar Bridge Collapse : 'हिम्मत है तो अगुवानी पुल टूटने की जांच CBI से कराएं'- अश्विनी चौबे की नीतीश को चुनौती

'सिंगला भारत सरकार की दुलरुआ': जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी पर मुद्दे से भटकाने का आरोप लगाया है. साथ ही नेता अधिकारी और कंपनी की सांठगांठ के कारण भागलपुर अगुवानी घाट पुल ध्वस्त हुआ है इस पर नीरज कुमार ने कहा कि सबूत दें. कंपनी तो भारत सरकार की दुलरुआ कंपनी है. महात्मा गांधी सेतु का काम दिए हुए हैं, दिघवारा का काम दिए हुए हैं और दूसरी जगह भी सिंगला कंपनी को काम दिए हुए हैं.

"हम बीजेपी से जानना चाहते हैं जहां एक भी कैजुअल्टी नहीं हुई है उसकी जांच की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं और जहां बालासोर में बिहार के 32 लोग लापता हैं खामोश हैं. कहां है रेल मंत्री? बताएं लापता बिहारियों का शव कहां है?" -नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

सीबीआई जांच की मांग पर जदयू का पलटवार: बीजेपी के तरफ से पुल ध्वस्त होने के बाद से महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी अगुवानी पुल मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा था कि हिम्मत है तो नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव नैतिकता के आधार पर इस्तीफ देते हुए मामले को सीबीआई के हवाले कर दें.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

'मोदी तंत्र में सीबीआई कर रही ट्रेन दुर्घटना की जांच': इसपर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कह डाला था कि क्या सीबीआई वाले इंजीनियर हैं? मामले को आईआईटी रुड़की देख रही है. वहीं जदयू भी लगातार बीजेपी पर हमलावर है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मैं समझना चाहता हूं सीबीआई आपराधिक और भ्रष्टाचार मामले की जांच करती है, लेकिन मोदी तंत्र में नई बात सुनने को मिली कि बालासोर रेल दुर्घटना की जांच भी सीबीआई कर रही है.

"कानपुर दुर्घटना की जांच एनआईए ने किया था, क्या हुआ उसका नतीजा? मामले की लीपापोती के अलावा कुछ नहीं हो सकता है. बिहार में ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या की जांच भी तो सीबीआई ही कर रही है. सीबीआई आपराधिक मामले में सफल नहीं हो रही है. अब केंद्र सरकार मामले की लीपापोती के लिए इसको एक नई एजेंसी के तौर पर काम कराना चाहती है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

सीबीआई में इंजीनियर हैं क्या?: नीरज कुमार ने आगे कहा कि सीबीआई में इंजीनियर हैं क्या? रेलवे बोर्ड सक्षम नहीं है? निर्माण एजेंसी है तो उसका तकनीकी पक्ष इंजीनियर जांच करेगा. वित्तीय अनियमितता है तो फाइनेंस वाला जांच करेगा. यदि प्रथम दृष्टया यह बड़ा आपराधिक मामला प्रतीत होता है तब सीबीआई को जाना चाहिए.

"दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी के नाम पुल टूटने की श्रृंखला है. मिजोरम में, गोवा में, कर्नाटक में और गुजरात में पुल गिरा था तो सीबीआई से जांच कराए थे? भाजपा स्पष्ट करे कि सीबीआई जांच हुई थी या मोदी सीबीआई ने जांच की थी."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी कर चुके हैं सीबीआई जांच की मांग: बता दें कि बीजेपी के अलावा पप्पू यादव ने अगुवानी घाट पुल की सीबीआई से जांच की मांग की है. आईआईटी रुड़की की जांच रिपोर्ट भी आ गई है. ऐसे में देखना होगा कि सरकार क्या कदम उठाती है क्योंकि डिजाइन को लेकर पहले ही आईआईटी रुड़की और एनआईटी पटना ने सवाल खड़ा किया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. कंपनी से शोकॉज भी पूछा गया है.

अब तक की कार्रवाई: एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेड लिमिटेड से 15 दिनों में जवाब मांगा गया है. निगम के एमडी को शोकॉज किया गया है और खगड़िया के कार्यपालक अभियंता को सस्पेंड कर दिया गया है. बीजेपी की तरफ से इसे आईवॉश करार दिया जा रहा है इसीलिए सीबीआई की जांच की मांग हो रही है.

पढ़ें- Bihar Bridge Collapse: जिस कंपनी का पुल हुआ ध्वस्त, उसे बिहार में मिले 10 हजार करोड़ से भी ज्यादा के प्रोजेक्ट्स

पढ़ें- Bihar Bridge Collapse : बिहार में बहता पुल, उठते सवाल- क्या है SP सिंगला का पूरा इतिहास?

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.