पटना: बिहार बोर्ड ने छठे के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी दी है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय के फार्म की तिथि को बढ़ा दी है. छठी कक्षा में नामांकन के लिए अभ्यर्थी अब 14 अगस्त तक फॉर्म भर सकते हैं. इसके साथ ही बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट स्कूलों के प्रिंसिपल के लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया है.
बिहार बोर्ड ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सत्र 2020-21 में नामांकन फार्म की तिथि में बदलाव किया है. बोर्ड ने पहले 05 अगस्त तक तिथि को निर्धारित किया था. लेकिन अब इसे बढा़ कर 14 अगस्त तक कर दिया है. अभ्यर्थी जानकारी के लिए बोर्ड के वेबसाइड www.biharboard.online पर देख सकते हैं.
प्रिंसिपल करेंगे डायरेक्टरी अपडेट
इसके साथ ही मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट स्तर के शिक्षण संस्थानों के लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया है. बोर्ड ने स्कूलों में कार्यरत सभी शिक्षकों की डायरेक्टरी को ऑनलाइन अपडेट करने का निर्देश दिया है. बोर्ड ने स्कूलों के प्रिंसिपल को शिक्षकों की सूची को ऑनलाइन अपलोड के लिए 5 से 20 अगस्त तक का समय दिया है. सूची हस्ताक्षर के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में भी जमा करना है.