पटना: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना (Vidhan Sabha Election Results 2022) जारी है. यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाती दिख रही है. वहीं, यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत से बिहार बीजेपी के नेता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar BJP President Sanjay Jaiswal) ने इस जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताया है.
ये भी पढ़ें- UP Election Result: उत्तर प्रदेश में जीत से BJP विधायकों में जश्न, विधानसभा परिसर में जमकर खेली होली
''भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीबों के कल्याण की, योगी जी के द्वारा उनको अच्छे से लागू करने की और उत्तर प्रदेश को कानून व्यवस्था में उत्तम प्रदेश बनाने का ही यह नतीजा है. ये बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं की जीत है. इस जीत का श्रेय उन सभी कार्यकर्ताओं को है जिन्होंने इसके लिए नींव बनाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कार्यकर्ताओं को गरीबों के कल्याण की योजना के रूप में दिया और गरीबों के कल्याण के लिए मोदी जी ने जो काम किया ये उसी का परिणाम है.''- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
कांग्रेस को लगा बड़ा झटका: संजय जायसवाल ने इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस चुनाव से दोनों भाई बहन को सीख लेनी चाहिए. दोनों ही भाई बहनों को मेरी शुभकामनाएं हैं. दोनों एक दूसरे से कमजोर नहीं बने. जो भाई ने किया था वही बहन ने भी दोहराया है. दोनों जिस ढंग से चल रहे हैं उसके लिए दोनों को शुभकामनाएं हैं.
बिहार बीजेपी में जश्न का माहौल: उत्तर प्रदेश विधानसभा में जीत के बाद बीजेपी नेता खुशी से झूम रहे हैं. चारों ओर जश्न मनाया जा रहा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जीत के लिए देश की जनता को बधाई दी है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में संजय जायसवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जीत हमारे लिए बड़ी जीत है. यूपी की जीत के लिए नया देश की जनता को बधाई देता हूं बिहार के कार्यकर्ता भी बधाई के पात्र हैं. वहां की जनता को मोदी और योगी के नाम पर मतदान किया.
ये भी पढ़ें- PM Modi Gujarat Visit: पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद पीएम मोदी का भव्य रोड शो
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP