ETV Bharat / state

बिहार की राजनीति में फिर से हुई 'चंदन' और 'भुजंग' की एंट्री - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने बयान को कोट करते हुए संजय जायसवाल ने हमला किया है. उन्होंने चन्दन विष व्यापे नहीं लिपटे रहत भुजंग का प्रसंग छेड़ा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

संजय जायसवाल का नीतीश कुमार पर हमला
संजय जायसवाल का नीतीश कुमार पर हमला
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 11:34 AM IST

पटना: रहीम का दोहा है, 'जो रहीम उत्तम प्रकृति, काकरी सकत कुसंग. चन्दन विष व्यापे नहीं, लिपटे रहत भुजंग.' इसका अर्थ है, रहीम कहते हैं कि जो अच्छे स्वभाव के मनुष्य होते हैं, उनको बुरी संगति भी बिगाड़ नहीं पाती. जहरीले सांप चन्दन के वृक्ष से लिपटे रहने पर भी उस पर कोई जहरीला प्रभाव नहीं डाल पाते. बिहार की राजनीति में इस दोहे का काफी असर रहा है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली गए हैं नीतीश, पर बड़ा सवाल- दिल्ली की दूरी को पाट पाएंगे?

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar BJP President Sanjay Jaiswal)ने पुराने ट्वीट का स्क्रीन शॉट लेते हुए इसपर अपनी बात रखी है. जायसवाल ने कहा, 'पता है नीतीश जी सजायाफ्ता लालू जी और बेल पर बाहर तेजस्वी जी के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई कैसे लड़ेंगे? क्योंकि उन्होंने ही कभी कहा था कि "चंदन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग". नीतीश जी बताएं कि इस 'ठगबंधन' में 'चंदन' कौन है और 'भुजंग' कौन?'

ये भी पढ़ें - दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, राष्ट्रपति- उपराष्ट्रपति और राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात

दरअसल, 2015 के विधानसभा चुनाव में एक व्यक्ति ने लालू यादव पर शंका जाहिर करते हुए नीतीश से सवाल पूछा था कि यदि इस चुनाव में आप राजद के साथ जीतते हैं और अगर उनकी सीटों की संख्या ज्यादा होती है तो आप लालू के साथ बिहार का विकास कैसे करेंगे? इसका जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने रहीम के प्रसिद्ध दोहे 'जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करि सकत कुसंग, चंदन विष व्यापत नहीं, लपटे रहत भुजंग' का जिक्र किया था. इसको लेकर उसवक्त जमकर राजनीति हुई थी.

पटना: रहीम का दोहा है, 'जो रहीम उत्तम प्रकृति, काकरी सकत कुसंग. चन्दन विष व्यापे नहीं, लिपटे रहत भुजंग.' इसका अर्थ है, रहीम कहते हैं कि जो अच्छे स्वभाव के मनुष्य होते हैं, उनको बुरी संगति भी बिगाड़ नहीं पाती. जहरीले सांप चन्दन के वृक्ष से लिपटे रहने पर भी उस पर कोई जहरीला प्रभाव नहीं डाल पाते. बिहार की राजनीति में इस दोहे का काफी असर रहा है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली गए हैं नीतीश, पर बड़ा सवाल- दिल्ली की दूरी को पाट पाएंगे?

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar BJP President Sanjay Jaiswal)ने पुराने ट्वीट का स्क्रीन शॉट लेते हुए इसपर अपनी बात रखी है. जायसवाल ने कहा, 'पता है नीतीश जी सजायाफ्ता लालू जी और बेल पर बाहर तेजस्वी जी के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई कैसे लड़ेंगे? क्योंकि उन्होंने ही कभी कहा था कि "चंदन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग". नीतीश जी बताएं कि इस 'ठगबंधन' में 'चंदन' कौन है और 'भुजंग' कौन?'

ये भी पढ़ें - दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, राष्ट्रपति- उपराष्ट्रपति और राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात

दरअसल, 2015 के विधानसभा चुनाव में एक व्यक्ति ने लालू यादव पर शंका जाहिर करते हुए नीतीश से सवाल पूछा था कि यदि इस चुनाव में आप राजद के साथ जीतते हैं और अगर उनकी सीटों की संख्या ज्यादा होती है तो आप लालू के साथ बिहार का विकास कैसे करेंगे? इसका जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने रहीम के प्रसिद्ध दोहे 'जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करि सकत कुसंग, चंदन विष व्यापत नहीं, लपटे रहत भुजंग' का जिक्र किया था. इसको लेकर उसवक्त जमकर राजनीति हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.