ETV Bharat / state

ललन सिंह के इस्तीफे पर ये क्या बोल गए सम्राट चौधरी? आखिर नीतीश पर इतने नरम क्यों - Samrat Choudhary

ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश को लेकर बीजेपी सॉफ्ट दिखने लगी है. बीजेपी को ये भी दिखने लगा है कि बिहार में जेडीयू का कोई नेता है तो वो 'नीतीश कुमार' ही हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बदलते तेवर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि सियासत करवट लेने वाली है. फिलहाल सम्राट चौधरी जेडीयू में चल रही हलचलों को लेकर संतुलित रुख अपनाया हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2023, 2:49 PM IST

देखें सम्राट चौधरी का बयान

पटना : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से ललन सिंह के इस्तीफे पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि कौन उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष होगा या रहेगा ये जेडीयू का आंतरिक मामला है. उससे उनकी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. हमारा दल पूरे इंडिया गठबंधन, आरजेडी और जेडीयू को एकसाथ हराने के लिए तैयार हैं.

ललन सिंह के इस्तीफे के बाद बीजेपी के बदले सुर : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफा के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि जदयू के अंदर क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है, उसे हमें कोई मतलब नहीं है. हम सीधा-सीधा यही कहते हैं कि अगले चुनाव में हम महागठबंधन के सभी दलों को हराने का काम करेंगे और बिहार में यह होकर रहेगा. राष्ट्रीय जनता दल हो या जनता दल यूनाइटेड हो सभी को हराने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी. उनसे जब सवाल किया गया कि ललन सिंह को हटा दिया गया है राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद नीतीश कुमार बनने वाले हैं तो उन्होंने कहा कि

''हम तो शुरू से कहते रहे हैं की जनता दल यूनाइटेड में अगर कोई नेता है तो वह नीतीश कुमार हैं. नीतीश कुमार कभी आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं, कभी ललन सिंह को बनाते हैं. आज उनको हटा दिए हैं तो फिर कल दूसरे को बनाएंगे, यह सब चलता रहेगा. उनके पार्टी के अंदर की राजनीति से हमें कोई लेना-देना नहीं. लेकिन हम सीधा-सीधा यह मानते हैं कि अगली लड़ाई हमारी राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड से बिहार में होने वाली है. हम उनको हराने के लिए तैयार हैं.'' - सम्राट चौधरी, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष

'जेडीयू में नीतीश ही नेता' : कुल मिलाकर देखें तो ललन सिंह के इस्तीफा के बाद भले ही भाजपा के नेता कुछ बोलने से परहेज करते हों, लेकिन जिस तरह से खबरें चलाई जा रही हैं कि अब बहुत जल्दी नीतीश कुमार बीजेपी के साथ आकर बिहार में भी सरकार बना सकते हैं. भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया सुनने के बाद ऐसा जरूर लगता है कि अब भाजपा के नेता नीतीश कुमार को लेकर सॉफ्ट कॉर्नर अपना रहे हैं. सीधे रूप से नीतीश पर हमलावर नजर नहीं आ रहे हैं. अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष यह भी कहते हुए नजर आने लगे हैं कि ''जदयू में अगर कोई नेता है तो नीतीश कुमार ही हैं.''

ये भी पढ़ें-

देखें सम्राट चौधरी का बयान

पटना : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से ललन सिंह के इस्तीफे पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि कौन उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष होगा या रहेगा ये जेडीयू का आंतरिक मामला है. उससे उनकी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. हमारा दल पूरे इंडिया गठबंधन, आरजेडी और जेडीयू को एकसाथ हराने के लिए तैयार हैं.

ललन सिंह के इस्तीफे के बाद बीजेपी के बदले सुर : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफा के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि जदयू के अंदर क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है, उसे हमें कोई मतलब नहीं है. हम सीधा-सीधा यही कहते हैं कि अगले चुनाव में हम महागठबंधन के सभी दलों को हराने का काम करेंगे और बिहार में यह होकर रहेगा. राष्ट्रीय जनता दल हो या जनता दल यूनाइटेड हो सभी को हराने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी. उनसे जब सवाल किया गया कि ललन सिंह को हटा दिया गया है राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद नीतीश कुमार बनने वाले हैं तो उन्होंने कहा कि

''हम तो शुरू से कहते रहे हैं की जनता दल यूनाइटेड में अगर कोई नेता है तो वह नीतीश कुमार हैं. नीतीश कुमार कभी आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं, कभी ललन सिंह को बनाते हैं. आज उनको हटा दिए हैं तो फिर कल दूसरे को बनाएंगे, यह सब चलता रहेगा. उनके पार्टी के अंदर की राजनीति से हमें कोई लेना-देना नहीं. लेकिन हम सीधा-सीधा यह मानते हैं कि अगली लड़ाई हमारी राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड से बिहार में होने वाली है. हम उनको हराने के लिए तैयार हैं.'' - सम्राट चौधरी, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष

'जेडीयू में नीतीश ही नेता' : कुल मिलाकर देखें तो ललन सिंह के इस्तीफा के बाद भले ही भाजपा के नेता कुछ बोलने से परहेज करते हों, लेकिन जिस तरह से खबरें चलाई जा रही हैं कि अब बहुत जल्दी नीतीश कुमार बीजेपी के साथ आकर बिहार में भी सरकार बना सकते हैं. भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया सुनने के बाद ऐसा जरूर लगता है कि अब भाजपा के नेता नीतीश कुमार को लेकर सॉफ्ट कॉर्नर अपना रहे हैं. सीधे रूप से नीतीश पर हमलावर नजर नहीं आ रहे हैं. अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष यह भी कहते हुए नजर आने लगे हैं कि ''जदयू में अगर कोई नेता है तो नीतीश कुमार ही हैं.''

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.