पटना : बिहार में सरकारी स्कूलों में छुट्टियां कम कर दी गई हैं. खासकर रामनवमी, कृष्णाष्टमी, रक्षाबंधन के मौके पर सरकारी स्कूल में अवकाश नहीं रहेंगे. इसको लेकर बिहार में लगातार सियासत हो रही है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के बाहर और पटना के सड़कों पर एक पोस्टर लगाकर इसका विरोध किया है. भाजपा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि नीतीश कुमार बिहार को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं, इसीलिए सरकारी स्कूलों में भी इस तरह की स्थिति लाना चाहते हैं.
''उर्दू विद्यालय की अलग छुट्टी की घोषणा करना बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह की बात को भाजपा के लोग कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. जिस तरह सरकारी स्कूल में छुट्टी का वार्षिक कैलेंडर निकाला गया है, अगर उसमें संशोधन नहीं होगा तो भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतरकर पूरे बिहार में इसका विरोध करेगी.''- लव कुमार सिंह, बीजेपी नेता
'बिहार को इस्लामिक स्टेट बना रही नीतीश सरकार' : भाजपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाने वाले भाजपा नेता लव कुमार सिंह का साफ-साफ कहना है कि बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों में छुट्टी की जो घोषणा की है, उसे तुरंत वापस ले. रामनवमी, जन्माष्टमी और रक्षाबंधन के दिन छुट्टी की घोषणा करें. उन्होंने कई बातें पोस्टर के जरिए कहने का काम किया है. साफ-साफ कहा है कि नीतीश कुमार जिस तरह से तुष्टिकरण की नीति अपनाकर सरकारी स्कूलों में वार्षिक छुट्टी का कैलेंडर जारी किए हैं, वह कहीं से स्वीकार्य नहीं है.
''वोट की राजनीति के लिए रामनवमी, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन जैसे हिन्दू पर्वों की छुट्टी खत्म कर ईद और बकरीद की छुट्टी बढ़ाकर बिहार को इस्लामिक स्टेट बनाने वाली नीतीश सरकार को भविष्य में लोग क्रूर और हिन्दू विरोधी शासक बख्तियार खिलजी और औरंगजेब वाली सरकार के नाम से जानेगी.''- बीजेपी का पोस्टर वार
'त्योहारों की रद्द छुट्टी वापस करे बिहार सरकार' : पोस्टर में साफ-साफ लिखा गया है कि बिहार को इस्लामिक स्टेट बनाने का काम नीतीश कुमार ने किया है और इसका विरोध भारतीय जनता पार्टी सड़क से लेकर सदन तक उतरकर करेगी. बीजेपी ने अपने पोस्टर में ये भी लिखा है कि वोट की राजनीति के लिए रामनवमी, जन्माष्टमी और रक्षाबंधन जैसे पर्वों की छुट्टी खत्म कर ईद और बकरीद की छुट्टी बढ़ा दिया है. नीतीश की सरकार को क्रूर शासक बख्तियार खिलजी और औरंगजेब वाली सरकार के नाम से जानी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
- छुट्टी कैलेंडर के विरोध करने वाले शिक्षकों पर शुरू हुई कार्रवाई, विभाग ने नोटिस भेजकर 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब
- धार्मिक आधार पर स्कूलों में छुट्टी क्यों? NCPCR ने बिहार सरकार को भेजा नोटिस, 7 दिनों में मांगा जवाब
- 'बीजेपी एजेंट के रूप में काम कर रहे शिक्षा विभाग के अधिकारी'- KK पाठक पर भड़के CPI माले विधायक
- '8 घंटे स्कूल का काम करने के बाद अतिरिक्त चुनावी ड्यूटी संभव नहीं', शिक्षक संघ ने किया कार्रवाई का विरोध
- शिक्षकों के संघ नहीं बनाने के आदेश पर भड़के BJP MLC, कहा- 'मुख्यमंत्री इसे हटा दें, वरना ईंट से ईंट बजा देंगे'
- केके पाठक के नये फरमान से शिक्षकों में रोष, राष्ट्रपति और CJI को संघ लिखेगा पत्र
- 'सिर्फ विद्यालय पहुंच जाने से अटेंडेंस पूरी नहीं होगी, अब करना होगा यह काम', केके पाठक का नया फरमान