पटना: भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जी-जान से जुट गई है. पूरे देश से भाजपा के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं. वहीं, बिहार से भी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल भेजा जा रहे हैं. संगठन से जुड़े लोग बंगाल पहुंच चुके हैं और चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. आने वाले दिनों में बिहार सरकार के मंत्री भी बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए कैंप करेंगे.
"पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता बंगाल फतह के लिए मेहनत कर रहे हैं. वहां की जनता ममता बनर्जी के सरकार को बदलना चाहती है. हम बड़े मतों के अंतर से वहां सरकार बनाने जा रहे हैं." -संजय मयूख, राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा
ये भी पढ़ें- आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे तेजस्वी यादव
"बिहार से बाहर जहां भी चुनाव हो रहे हैं. वहां पार्टी के निर्देश पर हम लोग जाने के लिए तैयार हैं. पश्चिम बंगाल चुनाव में भी तमाम मंत्री कैंप करेंगे. 5 विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी हमें दी गई है." - नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री, बिहार सरकार