पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में है. बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव लगातार बिहार में कैंप कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं.
भूपेंद्र यादव ने की बैठक
बिहार विधानसभा की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे जोरशोर से जुटी हुई है. लॉकडाउन खुलते ही पार्टी नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. भूपेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
संगठन के लोगों के साथ भी किया विमर्श
बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने पहली पाली में संगठन से जुड़े नेताओं के साथ बैठक की. वहीं, दूसरे हाफ में प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी और मीडिया पैनलिस्ट के साथ बैठक कर उन्हें टिप्स दिए.
चुनाव को लेकर बीजेपी गंभीर
गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है. बीजेपी इसे लेकर काफी गंभीर भी है. बीजेपी नेताओं की तरफ से लगातार बैठकों और रैलियों का दौर जारी है. गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल रैली के साथ बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है. इसके बाद से सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के बीच जाकर उन्हें पार्टी के कार्यों के बारे में बताया जा रहा है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा किया है. इसे लेकर बीजेपी डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चला रही है. इस क्रम में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता लोगों के पास जाकर अपनी उपलब्धियों को गिनवा रहे हैं.