पटनाः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देश में एक बार फिर से देशव्यापी लॉक डाउन किया गया. लॉक डाउन में सभी को घर पर रहने की हिदायत दी गई है. वहीं, लॉक डाउन की वजह से सभी के जीवन के पहिए रुक गए हैं. ऐसे में ऑटो ड्राइवर्स की भी गाड़ियां करीब 45 दिनों से खड़ी है.
देशव्यापी लॉक डाउन
ऑटो चालक अपने और अपने परिवार का भरण पोषण इसी पैसे से करते हैं. पिछले 45 दिनों से कामकाज ठप है औऱ अब स्थिति यह हो गई है कि ना घर पर खाने को राशन है, ना जेब में पैसे, ऐसे में वह क्या करें. सरकार की ओर से बार-बार यह बताया जाता है कि सभी की मदद की जाएगी. लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई भी मदद इनकी नहीं की गई है.
ऑटो चालकों को हो रही परेशानी
ऑटो चालकों का कहना है कि प्रतिदिन स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. अगर जल्द हमारी सहायता नहीं की गई, तो भूखे मरने की नौबत आ जाएगी. इसलिए आज हम सरकार से मांग करते हैं कि 17 मई तक हमारी मांगों को सरकार पूरा करें. अन्यथा 18 मई को हम सभी अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के घर का घेराव करेंगे.
मांग पूरी नहीं हुई तो 18 मई को करेंगे अर्धनग्न प्रदर्शन
वहीं, ऑटो चालक संगीता ने बताया कि 45 दिन से कमाई नहीं हो रही है और लोन वाले भी बार-बार फोन कर रहे हैं. मकान मालिक किराया मांग रहे हैं. घर में खाने को अनाज नहीं हैं. ऐसे में हम क्या करें कुछ समझ नहीं आ रहा. अमूमन हर ऑटो चालकों की यही कहानी है. सरकार से गुहार लगाते लगाते सभी परेशान हो चुके हैं. लॉक डाउन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए कर रहे हैं. लेकिन सरकार कोई सुध लेने को तैयार नहीं है. अब हमारे सब्र का पारा खत्म हो चुका है.
ऑटो चालक करेंगे केंद्रीय मंत्री के घर का घेराव
वहीं, बिहार ऑटो चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मिश्रा ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती तो आगामी 18 मई को आंदोलन को तेज करेंगे और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के घर का घेराव करेंगे और अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे. भूखे मरने से अच्छा है कि हक की लड़ाई लड़े.