ETV Bharat / state

मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ की बैठक - विजय सिन्हा ने की मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारी शुरू हो गई है. 24 से 30 जून तक ये सत्र चलेगा. इस दौरान सरकार की कोशिश रहेगी की कई प्रस्तावों को सदन से पास कराया जाए. वहीं, विपक्ष ने छोटे सत्र को लेकर नाराजगी जाहिर की है. मानसून सत्र की तैयारी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार को बैठक की (Speaker Vijay Sinha Held Meeting with Chief Secretary). पढ़ें पूरी खबर..

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा
Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 5:13 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon session of Bihar Legislative Assembly) 24 जून से शुरू होने वाला है. मानसून सत्र की तैयारी को लेकर हलचल शुरू हो गई है. मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सभापति अवधेश नारायण सिंह, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी और सभी आला अधिकारियों के साथ मानसून सत्र को लेकर बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी और सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-छोटे मानसून सत्र पर विपक्ष नाराज, अग्निपथ जैसे मुद्दे पर होगा हंगामा, सरकार भी तैयार

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारी शुरू: बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्य सचिव को प्रश्नों को लेकर विशेष रूप से निर्देश दिया गया है. साथ ही सुरक्षा को लेकर भी कोई कोताही नहीं बरतने के लिए कहा गया है. प्रश्नों के उत्तर नहीं मिलने पर उसका स्पष्टीकरण भी मांगा गया है और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी पूरे मामले पर संज्ञान लेने की बात कही है.

24-30 जून तक चलेगा मानसून सत्र: बता दें कि बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 24 जून से शुरू होगा और 30 जून तक चलेगा. मानसून सत्र केवल 5 दिनों का होगा. सत्र के दौरान प्रश्नों के उत्तर आने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि हर हाल में सभी प्रश्नों का उत्तर आना चाहिए और सुरक्षा की भी व्यवस्था होनी चाहिए.

"पदाधिकारियों की बैठक हर सत्र के पूर्व होता है और सभी विषयों पर सुरक्षा से लेकर प्रश्न, व्यवस्था पर सब पर हमलोग समीक्षा करते हैं. सुरक्षा को लेकर हमलोगों ने निर्देशित किया है कि विधानमंडल की पूरी सुरक्षा व्यवस्था बनाई जाए. पूरे बल जितना यहां पर पहले से निर्धारित है, वो रहे. इन्होंने कहा है कि अभी कम संख्या है थोड़ा सा आ जाएगा संख्या तो हमलोग करेंगे. लेकिन हमने कहा है कि इससे ज्यादा गंभीर और संवेदनशील जगह कोई नहीं है, इसलिए इसकी प्राथमिकता है. दूसरा प्रश्न के संदर्भ में हमने निर्देशित किया है कि जिस प्रश्नों के जवाब पिछले सत्र में नहीं आ सका और अभी तक नहीं आया है. उनसे स्पष्टीकरण लेते हुए उसपर कार्रवाई करके हमें अवगत कराएं. ताकि, विधानसभा के शत प्रतिशत प्रश्नों का जवाब आना सुनिश्त हो. किसी कारण से किसी प्रश्नों का जवाब किसी खास वर्ग में नहीं आ सका. उन प्रश्नों का जवाब भी उपलब्ध कराएं."- विजय सिन्हा, अध्यक्ष, बिहार विधानसभा

ये भी पढ़ें-CPI माले विधायक दल की बैठक, मानसून सत्र को 5 से बढ़ाकर 15 दिन करने की मांग

पटना: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon session of Bihar Legislative Assembly) 24 जून से शुरू होने वाला है. मानसून सत्र की तैयारी को लेकर हलचल शुरू हो गई है. मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सभापति अवधेश नारायण सिंह, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी और सभी आला अधिकारियों के साथ मानसून सत्र को लेकर बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी और सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-छोटे मानसून सत्र पर विपक्ष नाराज, अग्निपथ जैसे मुद्दे पर होगा हंगामा, सरकार भी तैयार

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारी शुरू: बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्य सचिव को प्रश्नों को लेकर विशेष रूप से निर्देश दिया गया है. साथ ही सुरक्षा को लेकर भी कोई कोताही नहीं बरतने के लिए कहा गया है. प्रश्नों के उत्तर नहीं मिलने पर उसका स्पष्टीकरण भी मांगा गया है और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी पूरे मामले पर संज्ञान लेने की बात कही है.

24-30 जून तक चलेगा मानसून सत्र: बता दें कि बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 24 जून से शुरू होगा और 30 जून तक चलेगा. मानसून सत्र केवल 5 दिनों का होगा. सत्र के दौरान प्रश्नों के उत्तर आने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि हर हाल में सभी प्रश्नों का उत्तर आना चाहिए और सुरक्षा की भी व्यवस्था होनी चाहिए.

"पदाधिकारियों की बैठक हर सत्र के पूर्व होता है और सभी विषयों पर सुरक्षा से लेकर प्रश्न, व्यवस्था पर सब पर हमलोग समीक्षा करते हैं. सुरक्षा को लेकर हमलोगों ने निर्देशित किया है कि विधानमंडल की पूरी सुरक्षा व्यवस्था बनाई जाए. पूरे बल जितना यहां पर पहले से निर्धारित है, वो रहे. इन्होंने कहा है कि अभी कम संख्या है थोड़ा सा आ जाएगा संख्या तो हमलोग करेंगे. लेकिन हमने कहा है कि इससे ज्यादा गंभीर और संवेदनशील जगह कोई नहीं है, इसलिए इसकी प्राथमिकता है. दूसरा प्रश्न के संदर्भ में हमने निर्देशित किया है कि जिस प्रश्नों के जवाब पिछले सत्र में नहीं आ सका और अभी तक नहीं आया है. उनसे स्पष्टीकरण लेते हुए उसपर कार्रवाई करके हमें अवगत कराएं. ताकि, विधानसभा के शत प्रतिशत प्रश्नों का जवाब आना सुनिश्त हो. किसी कारण से किसी प्रश्नों का जवाब किसी खास वर्ग में नहीं आ सका. उन प्रश्नों का जवाब भी उपलब्ध कराएं."- विजय सिन्हा, अध्यक्ष, बिहार विधानसभा

ये भी पढ़ें-CPI माले विधायक दल की बैठक, मानसून सत्र को 5 से बढ़ाकर 15 दिन करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.