पटना: कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी तेज कर दी गई है. वहीं बिहार में कोरोना वैक्सीन संग्रहण केंद्र के लिए केंद्र सरकार से कई मदद मांगी है. खास तौर पर वैक्सीन के स्टोर के लिए मशीनों की मांग बिहार ने केंद्र से किया है. इन मशीनों में 200 से भी अधिक डी -फ्रीजर और तकरीबन 15 मोबाइल फ्रीजर वैन है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार बिहार द्वारा भेजे गए मशीनों की सूची पर सहमति भी दे दी है. वर्तमान में पटना के एनएमसीएच में तीन मंजिल वैक्सीन स्टोर सेंटर के साथ 9 जिलों में वैक्सीन स्टोर सेंटर बने हुए हैं.
अतिरिक्त भंडारण केंद्र स्थापित
वहीं इसके अलावा राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण के लिए फ्रिज और आइस बॉक्स भी उपलब्ध है. लेकिन कोरोना वायरस के कारण पहले से चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम में किसी तरह की रुकावट ना आए इसलिए राज्य सरकार ने अतिरिक्त भंडारण केंद्र स्थापित करने की कवायद तेज कर दी है.
वैक्सीन का तापमान
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वैक्सीन कोल्ड रूम से निकलने के आधे घंटे के भीतर संक्रमित मरीज को दिया जायेगा. जिसके कारण वैक्सीन का तापमान संतुलित बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती होगी.
केंद्र सरकार ने मांगी सूची
'विभाग के द्वारा केंद्र सरकार को सभी डाटा उपलब्ध कराए जा रहे हैं. हालांकि अभी कितने वैक्सीन बिहार को मिलेंगे यह तय नहीं हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार ने राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन कोरोना वायरस की सूची मांगी है.'- मनोज कुमार, प्रबंध निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति
टीकाकरण का कार्य
'पूर्व में भी बिहार में टीकाकरण का काम काफी सफलता पूर्ण रहा है और हम लोगों ने तकरीबन 4 महीने में चार करोड़ लोगों का टीकाकरण किया है.'- मनोज कुमार, प्रबंध निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति