ETV Bharat / state

Bihar AQI Today: बिहार में बढ़ा सांसों पर संकट! जानिए कहां कितना पहुंचा AQI - PATNA NEWS

बिहार में ठंड के आसार शुरू हो गए हैं. इसके साथ ही राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index Reaches 181 In Patna) में भी उछाल देखने को मिल रहा है. आज राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 181 तक पहुंच गया है और हवा में धूलकण की मात्रा भी लगातार बढ़ रही है.

बिहार में बढ़ा सांसों पर संकट
बिहार में बढ़ा सांसों पर संकट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 11:22 AM IST

Updated : Oct 26, 2023, 11:39 AM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा देखने को मिल रहा है. पटना की हवा लगातार जहरीली हो रही है, ठंड बढ़ने के साथ ही यह स्थिति देखने को मिल रही है. आज समनपुरा स्थित एक्यूआई मापने वाले मशीन में एयर क्वालिटी इंडेक्स 181 तक जा पहुंचा है. यह पटना का राजा बाजार का क्षेत्र है, जहां पर राजधानी पटना में सबसे ज्यादा प्रदूषित वायु देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ेंः Patna Air Pollution: ठंड की आहट के साथ बढ़ा वायु प्रदूषण, पटना का AQI 129 तक पहुंचा

गांधी मैदान क्षेत्र में एक्यूआई 161: इसके अलावा पटना के राजवंशी नगर क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 131 तक पहुंच गया है. वहीं दानापुर की बात कर ले तो दानापुर डीआरएम ऑफिस के पास जो एयर क्वालिटी इंडेक्स मापने वाली मशीन में एयर क्वालिटी इंडेक्स 175 तक पहुंच गया है. जबकि पटना के गांधी मैदान क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 161 तक जा पहुंचा है.

पटना की हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ीः प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार यह दावा कर रहा है कि राजधानी पटना की हवा पूरी तरह से स्वच्छ होगी, इसके बावजूद हवा में जिस तरह से धूलकण की मात्रा बढ़ती चली जा रही है, इससे लग रहा है कि आने वाले दिनों में राजधानी पटना की हवा और ज्यादा जहरीली हो जाएगी. पर्व त्यौहार का मौसम है और इस दौरान आतिशबाजी भी जमकर होती है. दीपावली और छठ आते-आते एयर क्वालिटी इंडेक्स के काफी बढ़ने की आशंका है.

चिंता का विषय बना पटना में हवा प्रदूषणः राजधानी पटना सहित बिहार के सभी शहर में हवा स्वच्छ हो इसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार गाइडलाइन जारी करता है, लेकिन बोर्ड के द्वारा जारी रेगुलेटरी की लोग अनदेखी कर रहे हैं. वैसे राजधानी पटना में डीजल से चलने वाले बस को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. खुले में मकान का निर्माण कार्य भी नहीं हो रहा है, बावजूद इसके हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ना एक चिंता का विषय बना हुआ है.

क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्सः बता दें कि एक्यूआई 50 के नीचे हो तो हवा सबसे अच्छी होती है. 50 से 100 के बीच संतोषजनक और 100 से ऊपर जाने पर इसे प्रदूषित माना जाता है. 100-200 के बीच एक्यूआई को संतुलित, 200-300 के बीच खराब, 300-400 तक बहुत खराब और 400 से ऊपर खतरनाक स्तर होता है. एक्यूआई जितना ज्यादा होगा, लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां ज्यादा होगीं. फिलहाल राजधानी पटना में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड द्वारा कई उपाय तो किया जा रहे है, लेकिन यह सारे उपाय नाकाफी नजर आ रहे हैं.

हवा में प्रदूषण से बढ़ती है ये बीमारीः पटना के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दिवाकर तेजस्वी बताते हैं- "हवा में प्रदूषण का लेवल बढ़ने से सांस से रिलेटेड कई बीमारी लोगों में बढ़ती है. हवा में प्रदूषण हार्ट अटैक आने का भी का प्रमुख कारण होता है. ब्रिटिश मेडिकल काउंसिल के पूर्व वैज्ञानिक प्रोफेसर डॉ. राम एस उपाध्याय ने अपने हालिया रिसर्च में बताया है कि हवा में प्रदूषण के कारण गर्भवती महिला का ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ जाता है. जिस कारण से वो सामान्य से काफी कम वेट के बच्चे को जन्म देती है, इसके साथ ही जच्चा बच्चा दोनों को कैंसर होने की भी संभावना भी बनी रहती है."

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा देखने को मिल रहा है. पटना की हवा लगातार जहरीली हो रही है, ठंड बढ़ने के साथ ही यह स्थिति देखने को मिल रही है. आज समनपुरा स्थित एक्यूआई मापने वाले मशीन में एयर क्वालिटी इंडेक्स 181 तक जा पहुंचा है. यह पटना का राजा बाजार का क्षेत्र है, जहां पर राजधानी पटना में सबसे ज्यादा प्रदूषित वायु देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ेंः Patna Air Pollution: ठंड की आहट के साथ बढ़ा वायु प्रदूषण, पटना का AQI 129 तक पहुंचा

गांधी मैदान क्षेत्र में एक्यूआई 161: इसके अलावा पटना के राजवंशी नगर क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 131 तक पहुंच गया है. वहीं दानापुर की बात कर ले तो दानापुर डीआरएम ऑफिस के पास जो एयर क्वालिटी इंडेक्स मापने वाली मशीन में एयर क्वालिटी इंडेक्स 175 तक पहुंच गया है. जबकि पटना के गांधी मैदान क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 161 तक जा पहुंचा है.

पटना की हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ीः प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार यह दावा कर रहा है कि राजधानी पटना की हवा पूरी तरह से स्वच्छ होगी, इसके बावजूद हवा में जिस तरह से धूलकण की मात्रा बढ़ती चली जा रही है, इससे लग रहा है कि आने वाले दिनों में राजधानी पटना की हवा और ज्यादा जहरीली हो जाएगी. पर्व त्यौहार का मौसम है और इस दौरान आतिशबाजी भी जमकर होती है. दीपावली और छठ आते-आते एयर क्वालिटी इंडेक्स के काफी बढ़ने की आशंका है.

चिंता का विषय बना पटना में हवा प्रदूषणः राजधानी पटना सहित बिहार के सभी शहर में हवा स्वच्छ हो इसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार गाइडलाइन जारी करता है, लेकिन बोर्ड के द्वारा जारी रेगुलेटरी की लोग अनदेखी कर रहे हैं. वैसे राजधानी पटना में डीजल से चलने वाले बस को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. खुले में मकान का निर्माण कार्य भी नहीं हो रहा है, बावजूद इसके हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ना एक चिंता का विषय बना हुआ है.

क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्सः बता दें कि एक्यूआई 50 के नीचे हो तो हवा सबसे अच्छी होती है. 50 से 100 के बीच संतोषजनक और 100 से ऊपर जाने पर इसे प्रदूषित माना जाता है. 100-200 के बीच एक्यूआई को संतुलित, 200-300 के बीच खराब, 300-400 तक बहुत खराब और 400 से ऊपर खतरनाक स्तर होता है. एक्यूआई जितना ज्यादा होगा, लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां ज्यादा होगीं. फिलहाल राजधानी पटना में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड द्वारा कई उपाय तो किया जा रहे है, लेकिन यह सारे उपाय नाकाफी नजर आ रहे हैं.

हवा में प्रदूषण से बढ़ती है ये बीमारीः पटना के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दिवाकर तेजस्वी बताते हैं- "हवा में प्रदूषण का लेवल बढ़ने से सांस से रिलेटेड कई बीमारी लोगों में बढ़ती है. हवा में प्रदूषण हार्ट अटैक आने का भी का प्रमुख कारण होता है. ब्रिटिश मेडिकल काउंसिल के पूर्व वैज्ञानिक प्रोफेसर डॉ. राम एस उपाध्याय ने अपने हालिया रिसर्च में बताया है कि हवा में प्रदूषण के कारण गर्भवती महिला का ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ जाता है. जिस कारण से वो सामान्य से काफी कम वेट के बच्चे को जन्म देती है, इसके साथ ही जच्चा बच्चा दोनों को कैंसर होने की भी संभावना भी बनी रहती है."

Last Updated : Oct 26, 2023, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.