पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आगामी 28 मार्च को दसवीं के परिणाम को जारी कर सकता है. जानकारी के अनुसार रिजल्ट को जारी करने को लेकर बोर्ड ने अपनी तैयारियां तेज भी कर दी हैं. ज्ञात हो कि गत 21 मार्च को जब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से इंटर के परिणाम जारी किए गए थे, तभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस बात की जानकारी दी थी कि दसवीं के परिणाम भी इसी माह में आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar 12th Result 2023: पिता हैं पार्षद बेटा बना आर्ट्स थर्ड टॉपर, सौरभ बनना चाहता है IAS अधिकारी
अंतिम दौर में टॉपर्स का वेरिफिकेशन: ज्ञात हो की बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में इस बार करीब 24 लाख बच्चे शामिल हुए थे. इन बच्चों की एग्जाम को लेकर पूरे राज्य में 15 सौ के करीब एग्जाम सेंटर बनाए गए थे, जहां 14 से 22 फरवरी के बीच दसवीं परीक्षा का आयोजन किया गया था. जानकारी के अनुसार रिजल्ट जारी करने से पहले परीक्षा समिति टॉपर्स का वेरिफिकेशन कर रही है.
1 मार्च से शुरू हुआ मूल्यांकन कार्य: गत एक मार्च को सभी परीक्षार्थियों की कॉपियों की जांच शुरू की गई थी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देश का पहला ऐसा बोर्ड हो जाएगा, जो सबसे पहले दसवीं के परिणाम को जारी करेगा. हाल ही में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के रिजल्ट को भी देश के तमाम बोर्ड में सबसे पहले जारी किया था. इस तरह लगातार पांचवीं बार सबसे पहले रिजल्ट जारी करने वाला बिहार बोर्ड देश का पहला ऐसा बोर्ड हो गया है. इस परीक्षा को देने वाले छात्र अपने परिणाम को बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे.