पटना: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के अंतिम दिन के चुनाव प्रचार में जाने से पूर्व पटना एयरपोर्ट पर बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बिहार के लोगों को दिल से धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन को समर्थन, आशीर्वाद और वोट देने के लिए धन्यवाद. वहीं, पटना में राहुल के रोड शो पर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि रोड शो में लोगों का प्यार, मोहब्बत और उत्साह देखते बन रहा था. पटना साहिब भी हम जरूर जीतेंगे.
राहुल गांधी के नेतृत्व में बनेगी सरकार- शक्ति सिंह गोहिल
वहीं, शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि देश में राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनेगी और उनके नेतृत्व में सरकार बनने की सीधी वजह यह है कि 2014 में देश की जनता ने मोदी जी की बातें में आ गए थे. जनता इतना विश्वास करने लगी थी कि कोई इंसान इतना झूठ नहीं बोलेगा और विकास का कुछ काम करेंगे. मगर चुनाव के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कह दिया कि चुनाव में जो कहते हैं. वह जुमले होते हैं. करना थोड़े ही होता है. तब से लोग अपने-आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरी ओर राहुल गांधी है जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं. उनके सक्षम नेतृत्व से जरूर बिहार में महागठबंधन और देश में यूपीए जीतेगी.
मध्य प्रदेश में भाजपा बौखलाई हुई है- कांग्रेस प्रभारी
मध्य प्रदेश में किसानों के कर्ज माफी पर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा बौखलाई हुई है. हमने किसानों की सारी सूची, टेलीफोन नंबर सहित भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर दे दी है कि आप देख लो हमने लाखों की संख्या में किसानों का कर्ज माफ कर दिया है. उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी ने कहा था कि 100 दिनों के अंदर किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा लेकिन एक भी किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ और वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी जी ने जो कहा था वह किया है.