पटना: राजधानी से सटे बिक्रम में दसवीं बोर्ड के सेंटअप एग्जाम (Board centup exam in Bihar) में प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ी लापरवाही देखने को मिला है. दरअसल प्रदेश के सभी हाई स्कूलों में दसवीं बोर्ड का सेंटअप एग्जाम 15 से 22 नवंबर तक चल रहे हैं. जबकि बिक्रम प्रखंड के एक विद्यालय में ये परीक्षा समय से पहले ही पूरी की जा चुकी है. शायद इस गड़बड़झाले का पता नहीं चल पाता अगर पेपर वायरल न हुआ होता. परीक्षार्थियों ने दी गई परीक्षा के प्रश्न-पत्र दूसरे स्कूल के छात्रों को दे दिया. क्वेश्चन पेपर के वारल होते ही संबंधित विद्यालय को जवाब देते नहीं बन रहा है.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने की शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा, स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के दिए निर्देश
तय दिनांक से पहले ही समाप्त हुआ सेंटअप एग्जाम: दरअसल आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा हर साल की तरह नवंबर माह में दसवीं बोर्ड एग्जाम को लेकर विद्यालय स्तर का सेंटअप एग्जाम का आयोजन किया जाता है. इस साल भी विभाग के तरफ से 15 नवंबर से लेकर 22 नवंबर तक इसका आयोजन पूरे प्रदेश के तमाम हाई स्कूल के विद्यालय में किया जा गया है लेकिन राजधानी पटना से लगभग 35 किलोमीटर दूर बिक्रम प्रखंड मुख्यालय में एक सरकारी विद्यालय का प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां लापरवाही के कारण सेंटअप एग्जाम तय दिनांक से पहले ही समाप्त कर दिया गया अन्य विद्यालय के बच्चों को पहले से ही एग्जाम का पेपर मिलने लगा.
15 नवंबर से लेकर 22 नवंबर के बीच में कराना था एग्जाम: वही इस पूरे मामले पर बिक्रम प्रखंड मुख्यालय स्थित पार्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक सह पूर्व एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ पंकज कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के तहत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 10वीं बोर्ड के लिए विद्यालय में सेंटअप एग्जाम का आयोजन किया गया. जहा विभाग के तरफ से जारी नोटिस एग्जाम 15 नवंबर से लेकर 22 नवंबर के बीच कराना है. उसी के तहत हमारे विद्यालय में एग्जाम चल रहा है और शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है लेकिन आसपास के लोगों से जानकारी मिली है कि बगल के सरकारी मालतिधारी उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में एग्जाम पहले ही सभी विषय का समाप्त हो चुका है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है के कारण अन्य विद्यालय के बच्चों को फायदा मिलता है क्योंकि विभाग के तरफ से सभी विषयों के प्रश्न पत्र एक जैसे आते हैं और वही प्रश्न पत्र सभी विद्यालय में सील होकर पहुंचता है.
"इस तरह की घटना पर शिक्षा विभाग और जिला शिक्षा पदाधिकारी को संज्ञान लेना चाहिए. हमारे विद्यालय में सभी एग्जाम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे हैं और शत-प्रतिशत बच्चे भी एग्जाम में बैठ रहे हैं." :- डॉ.पंकज कुमार, सहायक शिक्षक सह पूर्व एग्जामनेशन कंट्रोलर, पार्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय विक्रम
विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा एग्जाम को लेकर समय सारणी तय की गई थी. जहां 15 से लेकर 18 के बीच सभी विषय के एग्जाम समाप्त हो चुके हैं लेकिन प्रबंधन की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना हुई है आगे से इस तरह की घटना ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा:- विमल कुमार, सहायक शिक्षक, सरकारी मालतिधारी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ,विक्रम
ये भी पढ़ें- बिहार की शिक्षा व्यवस्था में होगा बड़ा बदलाव, शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर का बयान