पटना: बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने बीआईए प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न विकट परिस्थिति और चुनौतियों का सामना करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने कुल 15 लोगों को चिन्हित कर सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया था. जिसमें 9 लोग उपस्थित हुए जिन्हें सम्मानित किया गया.
![पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-05-bia-felicitation-ceremony-of-corona-warrioirs-pkg-bh10042_10092020210807_1009f_03385_888.jpg)
कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान का कहना है कि कोरोना संकट में भी समाज के लोगों के लिए अपनी जिम्मेदारियां और दायित्व का निर्वहन करने वाले लोगों को हमने सम्मानित किया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज एक छोटे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सरकार ने के दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. यह कड़ी आगे भी जारी रहेगी और कोरोना वॉरियर्स का हौसला अफजाई करने के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
जोश और जुनून में करना है काम
एआईआईएमएस के डॉक्टर और कोविड-19 वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार का कहना है कि कोरोना वायरस से हमें डरना नहीं है. सावधानियां बरतनी है और अगर जरा भी कोई तकलीफ हो तो डॉक्टर से संपर्क करना है. और जब कोई आपका हौसला अफजाई करता है तो ताकत और मिलती है पूरे जोश और जुनून के साथ हम काम करते हैं.
सावधानियां अपनाते हुए करनी है लोगों की सेवा
एनएमसीएच के डॉक्टर और कोविड-19 वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार का कहना है कि इस समय हमारा कर्तव्य है कि हम लोगों की सेवा करें. कोरोना महामारी एक चैलेंज था और उसे एक्सेप्ट करना हमारा कर्तव्य है. हमारे परिवार वालों को भी डर लगता है लेकिन हमें डरना नहीं है सभी सावधानियां अपनाते हुए लोगों की सेवा करनी है.