ETV Bharat / state

'कहियो नाहि कईले रात रंगीन.. ससुरा में रखलअ कहे सवतीन', 'पति' से खुशी ने लगाई शिकायतों की झड़ी - नेहा राज के गाने

भोजपुरी सिनेमा जगत में सुपरसिंगर नेहा राज (Neha Raj New Song sawatin Raja Ji) की आवाज का जादू दर्शकों में सर चढ़कर बोल रहा है. उनके गाए हुए सभी गाने आज मिलेनियम क्लब में शामिल होकर धूम मचा रहे हैं. उनके गानों का इंतजार भोजपुरी दर्शकों के अलावा गैर भोजपुरी दर्शक भी करने लगे हैं. नेहा राज का एक और नया गाना 'सवतीन राजा जी' रिलीज होते ही वायरल हो गया है.

गाना सवतीन राजा जी
गाना सवतीन राजा जी
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 10:43 AM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी सिंगर नेहा राज (Bhojpuri Singer Neha Raj) के गानों का सोशल मीडिया में जबरदस्त क्रेज है. नेहा के गानों पर लाखों की संख्या में रील भी बन रहे हैं. इसी कड़ी में अब नेहा राज का नया गाना 'सवतीन राजा जी' (song sawatin raja ji release) वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला रहा है. गाने में नवोदित अभिनेत्री खुशी सिंह नजर आ रही हैं, जो अपनी अदाओं का कहर ढा रही हैं.

ये भी पढ़ेंः 'बजरिया में मार हो जाला' पर आस्था सिंह ने लूटी महफिल, 2023 में नेहा का पहला धमाकेदार सॉन्ग रिलीज

पति की भूमिका में हैं गोल्डी जायसवालः गाने में खुशी अपने ऑनस्क्रीन पति गोल्डी जायसवाल को किसी और के साथ देख लेती हैं, इसके बाद वो पति से पूछते हुए कहती हैं कि 'कईले बाड़ा हमसे धोखा हो... बात छुपाईला अनोखा हो...कहियो नाहि कईले रात रंगीन राजा जी...ससुरा में रखलअ कहे सवतीन राजा जी....' गाने में खुशी अपने खास अंदाज से सभी का मनमोह ले रही है. गाने में उनके एक एक एक्सप्रेशन दर्शकों को अपनी ओर खींच रहे हैं. वहीं, गोल्डी के साथ उनकी जोड़ी खूब जच रही है.



गाने में लाल साड़ी पहने नजर आईं खुशीः गाने में खुशी और गोल्डी के बीच की प्यारी सी नोकझोक दर्शकों को पसंद आ रही है. वहीं बीच-बीच में नेहा राज भी गाने में नजर आ रही हैं. इस गाने में खुशी ने लाल साड़ी पहनकर जो अपनी कमर लचकाई है उसके क्या कहने. गाना को बेहद ही खास लोकेशन पर फिल्माया गया है. इसमें खुशी के डांस मूव्स बेहद ही गज़ब के लग रहे हैं उसके ऊपर उनके एक्सप्रेशन बहुत शानदार हैं.

गाने के लेखक गौतम राय हैंः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'सवतीन राजा जी' की सिंगर नेहा राज हैं और इसके लेखक गौतम राय हैं, वहीं इसका संगीत नीलेश शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. इसके कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन हैं और गाने को एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी सिंगर नेहा राज (Bhojpuri Singer Neha Raj) के गानों का सोशल मीडिया में जबरदस्त क्रेज है. नेहा के गानों पर लाखों की संख्या में रील भी बन रहे हैं. इसी कड़ी में अब नेहा राज का नया गाना 'सवतीन राजा जी' (song sawatin raja ji release) वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला रहा है. गाने में नवोदित अभिनेत्री खुशी सिंह नजर आ रही हैं, जो अपनी अदाओं का कहर ढा रही हैं.

ये भी पढ़ेंः 'बजरिया में मार हो जाला' पर आस्था सिंह ने लूटी महफिल, 2023 में नेहा का पहला धमाकेदार सॉन्ग रिलीज

पति की भूमिका में हैं गोल्डी जायसवालः गाने में खुशी अपने ऑनस्क्रीन पति गोल्डी जायसवाल को किसी और के साथ देख लेती हैं, इसके बाद वो पति से पूछते हुए कहती हैं कि 'कईले बाड़ा हमसे धोखा हो... बात छुपाईला अनोखा हो...कहियो नाहि कईले रात रंगीन राजा जी...ससुरा में रखलअ कहे सवतीन राजा जी....' गाने में खुशी अपने खास अंदाज से सभी का मनमोह ले रही है. गाने में उनके एक एक एक्सप्रेशन दर्शकों को अपनी ओर खींच रहे हैं. वहीं, गोल्डी के साथ उनकी जोड़ी खूब जच रही है.



गाने में लाल साड़ी पहने नजर आईं खुशीः गाने में खुशी और गोल्डी के बीच की प्यारी सी नोकझोक दर्शकों को पसंद आ रही है. वहीं बीच-बीच में नेहा राज भी गाने में नजर आ रही हैं. इस गाने में खुशी ने लाल साड़ी पहनकर जो अपनी कमर लचकाई है उसके क्या कहने. गाना को बेहद ही खास लोकेशन पर फिल्माया गया है. इसमें खुशी के डांस मूव्स बेहद ही गज़ब के लग रहे हैं उसके ऊपर उनके एक्सप्रेशन बहुत शानदार हैं.

गाने के लेखक गौतम राय हैंः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'सवतीन राजा जी' की सिंगर नेहा राज हैं और इसके लेखक गौतम राय हैं, वहीं इसका संगीत नीलेश शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. इसके कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन हैं और गाने को एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.