ETV Bharat / state

Barati Me Bachbu Na: नवरत्न पांडेय और नेहा राज का नया भोजपुरी गाना 'बाराती में बचबु ना'.. रिलीज, सौम्या पांडेय ने बिखेरा जलवा - बाराती में बचबु ना

भोजपुरी सिंगर नवरत्न पांडेय का नया गाना 'बाराती में बचबु ना..' रिलीज हो गया है. इसके साथ ही यह काफी हिट हो रहा है. इसे लोग काफी पसंद कर हैं. आजकल नवरत्न पांडेय और नेहा राज की जुगलबंदी ट्रेंड में चल रही है. पढ़ें पूरी खबर..

नवरत्न पांडेय और सौम्या पांडेय
नवरत्न पांडेय और सौम्या पांडेय
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 4:45 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सिंगर एक्टर नवरत्न पांडेय और नेहा राज का इन दोनों काफी दबदबा देखने को मिल रहा है और उनके गाने काफी ट्रेंड कर रहे हैं. इसी क्रम में दोनों की जुगलबंदी में गाया हुआ नया भोजपुरी गाना 'बाराती में बचबु ना..' बुधवार को रिलीज हुआ है. रिलीज के साथ ही गाना वायरल हो गया है. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

ये भी पढ़ें : Bhojpuri New Song: भोजपुरी सुपर सिंगर नेहा राज का नया गाना 'हरेक माल 20 रुपया' रिलीज

दर्शकों का दिल लूटने में कामयाब रही है सौम्या पांडेय : बता दें कि इस गाने में सौम्या पांडे अपनी हॉट अदाकारी से दर्शकों का दिल लूटने में कामयाब रही है. इस गाने में नवरत्न पांडे और सौम्या पांडे की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. वीडियो में सौम्या पांडेय कहती है कि 'ओठवा रसीला हमर देह अंगूरी, खा के हम मोटाइल बानी लगन वाला पूड़ी, काहे कहेला ही जा अड़चबु ना, अड़चबु ना हो अड़चबु ना...' तो जवाब में नवरत्न पांडेय कहते हैं कि 'जदि कमर हिला के नचबु ना, त आज बाराती में बचबु ना...' इस गाने को पार्टी डांस के मूड में बनाया गया है.

सौम्या पांडेय ने बिखेरा है जलवा
सौम्या पांडेय ने बिखेरा है जलवा

नवरत्न पांडे और नेहा राज ने गाया है गाना : इस गाने में सौम्या पांडे के चेहरे की अदाएं दर्शकों के दिलों पर छुड़ियां चल रही है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस भोजपुरी लोकगीत 'बाराती में बचबु ना' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को सिंगर नवरत्न पांडेय और नेहा राज ने मिलकर गाया हैं. गाने में अभिनय सौम्या पांडेय ने किया है. इस गाने के बोल अर्जुन शर्मा के लिखे हैं और इस गीत को संगीतकार आर्या शर्मा ने अपने मधुर संगीत से सजाया है. गाने के वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित और एडिटर दीपक पंडित हैं.

नए गाने में सौम्या पांडेय और नवरत्न पांडेय
नए गाने में सौम्या पांडेय और नवरत्न पांडेय

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सिंगर एक्टर नवरत्न पांडेय और नेहा राज का इन दोनों काफी दबदबा देखने को मिल रहा है और उनके गाने काफी ट्रेंड कर रहे हैं. इसी क्रम में दोनों की जुगलबंदी में गाया हुआ नया भोजपुरी गाना 'बाराती में बचबु ना..' बुधवार को रिलीज हुआ है. रिलीज के साथ ही गाना वायरल हो गया है. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

ये भी पढ़ें : Bhojpuri New Song: भोजपुरी सुपर सिंगर नेहा राज का नया गाना 'हरेक माल 20 रुपया' रिलीज

दर्शकों का दिल लूटने में कामयाब रही है सौम्या पांडेय : बता दें कि इस गाने में सौम्या पांडे अपनी हॉट अदाकारी से दर्शकों का दिल लूटने में कामयाब रही है. इस गाने में नवरत्न पांडे और सौम्या पांडे की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. वीडियो में सौम्या पांडेय कहती है कि 'ओठवा रसीला हमर देह अंगूरी, खा के हम मोटाइल बानी लगन वाला पूड़ी, काहे कहेला ही जा अड़चबु ना, अड़चबु ना हो अड़चबु ना...' तो जवाब में नवरत्न पांडेय कहते हैं कि 'जदि कमर हिला के नचबु ना, त आज बाराती में बचबु ना...' इस गाने को पार्टी डांस के मूड में बनाया गया है.

सौम्या पांडेय ने बिखेरा है जलवा
सौम्या पांडेय ने बिखेरा है जलवा

नवरत्न पांडे और नेहा राज ने गाया है गाना : इस गाने में सौम्या पांडे के चेहरे की अदाएं दर्शकों के दिलों पर छुड़ियां चल रही है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस भोजपुरी लोकगीत 'बाराती में बचबु ना' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को सिंगर नवरत्न पांडेय और नेहा राज ने मिलकर गाया हैं. गाने में अभिनय सौम्या पांडेय ने किया है. इस गाने के बोल अर्जुन शर्मा के लिखे हैं और इस गीत को संगीतकार आर्या शर्मा ने अपने मधुर संगीत से सजाया है. गाने के वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित और एडिटर दीपक पंडित हैं.

नए गाने में सौम्या पांडेय और नवरत्न पांडेय
नए गाने में सौम्या पांडेय और नवरत्न पांडेय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.