ETV Bharat / state

Latest Bhojpuri Song: गुंजन सिंह का न्यू सॉन्ग 'लियादी एगो मेक्सी' रिलीज, दर्शकों को पसंद आया मराठी Look - गुंजन सिंह के साथ एक्ट्रेस महिमा सिंह

भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह अपने खास स्टाइल के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. उनका हर एक सॉन्ग खुद में स्पेशल होता है. इस बार भी गुंजन अपनी आवाज और स्टाइल से दर्शकों को दीवाना बना दिया है. उनका न्यू सॉन्ग 'लियादी एगो मेक्सी' रिलीज हो गया है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो...

सॉन्ग लियादी एगो मैक्सी
सॉन्ग लियादी एगो मैक्सी
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 12:42 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी की तपिश देखने को मिल रही है लेकिन इसी बीच भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह का सॉन्ग 'लियादी एगो मेक्सी' की भी धूम मची है. यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल म्यूजिक चैनल से रिलीज हुआ है. जिसे अब तक लाखों व्यूज मिले हैं और यह वायरल होना भी शुरू हो गया है. ये सॉन्ग पूरी तरह से कमर्सियल और एंटरटेनिंग है. धुन, सुर और साज से सजे इस खूबसूरत गाने को गुंजन सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री की फीमेल वॉयस शिल्पी राज के साथ मिल कर गाया है.

एक्ट्रेस महिमा सिंह
एक्ट्रेस महिमा सिंह

पढ़ें-Bhojpur Song: शिल्पी राज का 'ब्रांडेड लहंगा' गाना रिलीज, धमाल मचा रहे नवरत्न पांडेय व पल्लवी सिंह...

गर्मी की तपिश पर बनाया सॉन्ग: इस गाने को लेकर गुंजन सिंह भी एक्साइटेड हैं उन्हें उम्मीद है कि सॉन्ग लियादी एगो मेक्सी को दर्शकों का खूब प्यार देंगे. वो कहते हैं कि इस सॉन्ग में मनोरंजन के सभी मसाले हैं. यह दर्शकों की जुबान पर एक बार में चढ़ जाने वाला गाना है. इस गाने में मस्ती और रोमांस है. गर्मी की तपिश में महिलाओं के लिए संवेदना भी है. इस एक गाने में वो सब कुछ है, जो इस गाने को दूसरे गानों से अलग और रॉकिंग बनाती है. उन्हें इस गाने को करते हुए बेहद मजा आया है.

"इस सॉन्ग में मनोरंजन के सभी मसाले हैं. यह दर्शकों की जुबान पर एक बार में चढ़ जाने वाला गाना है. इस गाने में मस्ती और रोमांस है. गर्मी की तपिश में महिलाओं के लिए संवेदना भी है. इस एक गाने में वो सब कुछ है, जो इस गाने को दूसरे गानों से अलग और रॉकिंग बनाती है."-गुंजन सिंह, सिंगर

मराठी लुक में गुंजन का जलवा: सॉन्ग में गुंजन सिंह के साथ एक्ट्रेस महिमा सिंह नजर आ रही हैं. कपल इस भोजपुरी गाने में मराठी लुक में दिखाई दे रहे हैं. उनका ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने कहा कि मनोरंजन वही जो आपके दिल में उतर जाए. सारेगामा का कारवां ऐसे गानों से और आगे बढ़ रहा है. इसमें जितना योगदान हम मेकर्स, सिंगर्स और चैनल का है, उतना बराबर का योगदान भोजपुरी की प्यारी जनता का भी है. भोजपुरी दर्शकों को गुणवत्ता के साथ भोजपुरी की आत्मा के करीब का कंटेन्ट मिलने लगा, तो अक्सर अश्लीलता के बदनाम सवाल भी कम होने शुरू हो गए. यह हम सबों के लिए गर्व की बात है.

गुंजन सिंह के साथ एक्ट्रेस महिमा सिंह
गुंजन सिंह के साथ एक्ट्रेस महिमा सिंह

गुंजन और शिल्पी राज की आवाज का जादू: उन्होंने आगे कहा कि हम वादा भी करते हैं कि अच्छे और सुरीले गानों का कारवां सारेगामा हम भोजपुरी से ऐसे ही जारी रहेगा. उसी कड़ी में गाना लियादी एगो मेक्सी भी है, जिसे दर्शक खूब एन्जॉय कर रहे हैं. बता दें कि गाना 'लियादी एगो मेक्सी' गुंजन सिंह और शिल्पी राज के सुमधुर आवाज वाले इस गाने के गीतकार अजय बच्चन हैं. संगीतकार जे पी तिवारी, गाने के म्यूजिक वीडियो में गुंजन सिंह के साथ एक्ट्रेस महिमा सिंह हैं. वीडियो निर्देशक आर्यन देव हैं और कोरियोग्राफर अशोक सम्राट हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी की तपिश देखने को मिल रही है लेकिन इसी बीच भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह का सॉन्ग 'लियादी एगो मेक्सी' की भी धूम मची है. यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल म्यूजिक चैनल से रिलीज हुआ है. जिसे अब तक लाखों व्यूज मिले हैं और यह वायरल होना भी शुरू हो गया है. ये सॉन्ग पूरी तरह से कमर्सियल और एंटरटेनिंग है. धुन, सुर और साज से सजे इस खूबसूरत गाने को गुंजन सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री की फीमेल वॉयस शिल्पी राज के साथ मिल कर गाया है.

एक्ट्रेस महिमा सिंह
एक्ट्रेस महिमा सिंह

पढ़ें-Bhojpur Song: शिल्पी राज का 'ब्रांडेड लहंगा' गाना रिलीज, धमाल मचा रहे नवरत्न पांडेय व पल्लवी सिंह...

गर्मी की तपिश पर बनाया सॉन्ग: इस गाने को लेकर गुंजन सिंह भी एक्साइटेड हैं उन्हें उम्मीद है कि सॉन्ग लियादी एगो मेक्सी को दर्शकों का खूब प्यार देंगे. वो कहते हैं कि इस सॉन्ग में मनोरंजन के सभी मसाले हैं. यह दर्शकों की जुबान पर एक बार में चढ़ जाने वाला गाना है. इस गाने में मस्ती और रोमांस है. गर्मी की तपिश में महिलाओं के लिए संवेदना भी है. इस एक गाने में वो सब कुछ है, जो इस गाने को दूसरे गानों से अलग और रॉकिंग बनाती है. उन्हें इस गाने को करते हुए बेहद मजा आया है.

"इस सॉन्ग में मनोरंजन के सभी मसाले हैं. यह दर्शकों की जुबान पर एक बार में चढ़ जाने वाला गाना है. इस गाने में मस्ती और रोमांस है. गर्मी की तपिश में महिलाओं के लिए संवेदना भी है. इस एक गाने में वो सब कुछ है, जो इस गाने को दूसरे गानों से अलग और रॉकिंग बनाती है."-गुंजन सिंह, सिंगर

मराठी लुक में गुंजन का जलवा: सॉन्ग में गुंजन सिंह के साथ एक्ट्रेस महिमा सिंह नजर आ रही हैं. कपल इस भोजपुरी गाने में मराठी लुक में दिखाई दे रहे हैं. उनका ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने कहा कि मनोरंजन वही जो आपके दिल में उतर जाए. सारेगामा का कारवां ऐसे गानों से और आगे बढ़ रहा है. इसमें जितना योगदान हम मेकर्स, सिंगर्स और चैनल का है, उतना बराबर का योगदान भोजपुरी की प्यारी जनता का भी है. भोजपुरी दर्शकों को गुणवत्ता के साथ भोजपुरी की आत्मा के करीब का कंटेन्ट मिलने लगा, तो अक्सर अश्लीलता के बदनाम सवाल भी कम होने शुरू हो गए. यह हम सबों के लिए गर्व की बात है.

गुंजन सिंह के साथ एक्ट्रेस महिमा सिंह
गुंजन सिंह के साथ एक्ट्रेस महिमा सिंह

गुंजन और शिल्पी राज की आवाज का जादू: उन्होंने आगे कहा कि हम वादा भी करते हैं कि अच्छे और सुरीले गानों का कारवां सारेगामा हम भोजपुरी से ऐसे ही जारी रहेगा. उसी कड़ी में गाना लियादी एगो मेक्सी भी है, जिसे दर्शक खूब एन्जॉय कर रहे हैं. बता दें कि गाना 'लियादी एगो मेक्सी' गुंजन सिंह और शिल्पी राज के सुमधुर आवाज वाले इस गाने के गीतकार अजय बच्चन हैं. संगीतकार जे पी तिवारी, गाने के म्यूजिक वीडियो में गुंजन सिंह के साथ एक्ट्रेस महिमा सिंह हैं. वीडियो निर्देशक आर्यन देव हैं और कोरियोग्राफर अशोक सम्राट हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.