पटना: 'गोरी तोरी चुनरी बा लाल लाल रे' गाने से मशहूर हुई भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका के गाने से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दरअसल अंतरा सिंह ने तूफानी लाल यादव पर गाने के पोस्टर से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
अंतरा सिंह ने तूफानी लाल यादव के खिलाफ राजधानी के शास्त्रीनगर थाना में केस दर्ज कराया है. अंतरा सिंह का आरोप है कि गायक विक्की यादव उर्फ तूफानी लाल यादव ने नए एल्बम के पोस्टर पर अभद्र गाली का इस्तेमाल किया है.
क्या है अंतरा सिंह का आरोप
अंतरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा गाये युगलबन्दी गाने के साथ तूफानी लाल यादव ने छेड़छाड़ किया है. तूफानी ने सरेआम उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ खिलवाड़ किया है. अंतरा ने कहा कि बदनाम करने की पूरी साजिश रची गई है. पोस्टर पर मेरा नाम लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
कौन है अंतरा सिंह
बता दें कि अंतरा सिंह भोजपुरी गाने 'गोरी तोरी चुनरी बा लाल लाल रे' से पूरे भोजपुरी जगत में मशहूर हुई थी. इसी क्रम में एक नये एल्बम की शूटिंग पर यह विवाद सामने आया है.