ETV Bharat / state

भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह ने तूफानी लाल पर लगाया यह आरोप, दर्ज कराया केस - toofani lal yadav singer

अंतरा सिंह ने तूफानी लाल यादव के खिलाफ राजधानी के शास्त्रीनगर थाना में केस दर्ज कराया है.

अंतरा सिंह और तूफानी लाल यादव की फोटो
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 9:33 PM IST

पटना: 'गोरी तोरी चुनरी बा लाल लाल रे' गाने से मशहूर हुई भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका के गाने से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दरअसल अंतरा सिंह ने तूफानी लाल यादव पर गाने के पोस्टर से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

अंतरा सिंह ने तूफानी लाल यादव के खिलाफ राजधानी के शास्त्रीनगर थाना में केस दर्ज कराया है. अंतरा सिंह का आरोप है कि गायक विक्की यादव उर्फ तूफानी लाल यादव ने नए एल्बम के पोस्टर पर अभद्र गाली का इस्तेमाल किया है.

शास्त्रीनगर थाना पहुंची गायिका अंतरा सिंह

क्या है अंतरा सिंह का आरोप
अंतरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा गाये युगलबन्दी गाने के साथ तूफानी लाल यादव ने छेड़छाड़ किया है. तूफानी ने सरेआम उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ खिलवाड़ किया है. अंतरा ने कहा कि बदनाम करने की पूरी साजिश रची गई है. पोस्टर पर मेरा नाम लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

कौन है अंतरा सिंह
बता दें कि अंतरा सिंह भोजपुरी गाने 'गोरी तोरी चुनरी बा लाल लाल रे' से पूरे भोजपुरी जगत में मशहूर हुई थी. इसी क्रम में एक नये एल्बम की शूटिंग पर यह विवाद सामने आया है.

पटना: 'गोरी तोरी चुनरी बा लाल लाल रे' गाने से मशहूर हुई भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका के गाने से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दरअसल अंतरा सिंह ने तूफानी लाल यादव पर गाने के पोस्टर से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

अंतरा सिंह ने तूफानी लाल यादव के खिलाफ राजधानी के शास्त्रीनगर थाना में केस दर्ज कराया है. अंतरा सिंह का आरोप है कि गायक विक्की यादव उर्फ तूफानी लाल यादव ने नए एल्बम के पोस्टर पर अभद्र गाली का इस्तेमाल किया है.

शास्त्रीनगर थाना पहुंची गायिका अंतरा सिंह

क्या है अंतरा सिंह का आरोप
अंतरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा गाये युगलबन्दी गाने के साथ तूफानी लाल यादव ने छेड़छाड़ किया है. तूफानी ने सरेआम उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ खिलवाड़ किया है. अंतरा ने कहा कि बदनाम करने की पूरी साजिश रची गई है. पोस्टर पर मेरा नाम लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

कौन है अंतरा सिंह
बता दें कि अंतरा सिंह भोजपुरी गाने 'गोरी तोरी चुनरी बा लाल लाल रे' से पूरे भोजपुरी जगत में मशहूर हुई थी. इसी क्रम में एक नये एल्बम की शूटिंग पर यह विवाद सामने आया है.

Intro:तोरी चुनरी बा लाल लाल रे’ से भोजपुरी जगत के अपनी पैठ बनाने वाली भोजपुरी गायिका प्रियंका कुमारी उर्फ अंतरा सिंह प्रियंका के साथ भोजपुरी गायकार तूफानी लाल यादव ने ऐसा काम किया है कि मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने पहुंच गया है,दरसल अंतरा सिंह ने तूफानी लाल यादव के ऊपर पटना शास्त्रीनगर थाना में केस किया है...अंतरा जे बुद्धा कॉलोनी थाने में जो एफआईआर दर्ज करवाया है वो हाल ही में हुए एक एल्बम सूट से जुड़े विवाद का है...Body:बुद्धा कॉलोनी थाने पहुँची भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह ने गायक विक्की यादव उर्फ तूफानी लाल यादव पर लगाया आरोप लगाया है कि उसके साथ तूफानी लाल यादव ने धोखा किया है ,अंतरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके गाये युगलबन्दी गाने के साथ तूफानी लाल यादव ने छेड़छाड़ किया है , तूफानी ने सरेआम उसकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ खिलवाड़ किया है उनलोगे ने साजिशन बदनाम करने के मकसद से फेसबुक, यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर अंतरा को अपशब्द लिखकर बदनाम किया है...Conclusion:आपको बताते चलें अंतरा सिंह भोजपुरी गाने गोरी तेरी चुनरी बा लाल लाल रे से पूरे भोजपुरी जगत में प्रसिद्ध हुई थी और आज बुद्धा कॉलोनी थाने पहुंची अंतरा सिंह ने अपने ही जुगलबंदी गायक तूफानी लाल यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले को बुद्धा कॉलोनी थाने में दर्ज करवाया है और पटना पुलिस से साथ न्याय की मांग की है...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.