ETV Bharat / state

Sawan Special Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह का सावन स्पेशल सॉन्ग 'हम ना जाइब देवघर' हुआ रिलीज, दर्शक दे रहे हैं बेहतरीन रिस्पॉन्स - भोजपुरी सावन स्पेशल सॉन्ग

भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह एक्टिंग ही नहीं बल्कि गायकी में भी दर्शकों का दिल जीतना जानती हैं. सावन के पवित्र महीने में अक्षरा ने अपने लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज किया है. सॉन्ग 'हम ना जाइब देवघर' लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 2:28 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: सावन का पावन महीना चल रहा है और इस पावन महीने में भक्त भोले बाबा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांग रहे हैं. उधर भोजपुरी कलाकार श्रोताओं का प्यार पाने के लिए लगातार सावन गीत रिलीज कर रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी की ग्लैमरस एकट्रेस और लाजवाब सिंगर अक्षरा सिंह का सावन स्पेशल गाना 'हम ना जाइब देवघर' आज रिलीज हो गया है. यह गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जो अब लोगों के बीच वायरल होना शुरू हो गया है.

पढ़ें-Latest Bhojpuri Song: 'भोला जी दूल्हा पसंद के दिहs', भोजपुरी एक्ट्रेस लवली काजल ने भोले बाबा से लगाई गुहार

सॉन्ग को लाखों दर्शकों का मिला प्यार: यह अक्षरा सिंह का बाबा भोलेनाथ के प्रति अटूट श्रद्धा और विश्वास को दर्शाने वाला गाना है. जो अक्षरा सिंह ने बड़ी शिद्दत से बनाया है. गाने को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है और यह बाबा भोलेनाथ के श्रद्धालुओं के बीच भी खूब पसंद किया जा रहा है. अक्षरा सिंह ने कहा कि सावन, बाबा भोलेनाथ और भोजपुरी संगीत का अटूट रिश्ता शुरु से रहा है. हर साल सावन के महीने में बाबा की महिमा से भरपूर गाने रिलीज होते हैं. मैंने भी कई गाने गाए हैं, यह गाना भी उसी सीरीज में है.

विनय तिवारी की आवाज का चला जादू: अक्षरा ने कहा कि हम ना जाइब देवघर एक बेहतरीन गाना है. सावन में चारों ओर शिव के जयकारों की गूंज है. प्रकृति और समस्त संसार शिव भक्ति में डूबा है. ऐसे में इस गाने से आप भी शिव जी को प्रसन्न कर सकते हैं. आप हमारे गाने को सुनिए और इसे चार्ट बस्टर बना दीजिए, यह आपका ही गाना है. गौरतलब है कि गाना हम ना जाइब देवघर को अक्षरा सिंह और विनय तिवारी ने अपनी मधुर आवाज दी है. गीतकार मनोज मतलबी हैं. संगीतकार शिशिर पांडेय हैं निर्देशक रवि पंडित है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: सावन का पावन महीना चल रहा है और इस पावन महीने में भक्त भोले बाबा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांग रहे हैं. उधर भोजपुरी कलाकार श्रोताओं का प्यार पाने के लिए लगातार सावन गीत रिलीज कर रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी की ग्लैमरस एकट्रेस और लाजवाब सिंगर अक्षरा सिंह का सावन स्पेशल गाना 'हम ना जाइब देवघर' आज रिलीज हो गया है. यह गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जो अब लोगों के बीच वायरल होना शुरू हो गया है.

पढ़ें-Latest Bhojpuri Song: 'भोला जी दूल्हा पसंद के दिहs', भोजपुरी एक्ट्रेस लवली काजल ने भोले बाबा से लगाई गुहार

सॉन्ग को लाखों दर्शकों का मिला प्यार: यह अक्षरा सिंह का बाबा भोलेनाथ के प्रति अटूट श्रद्धा और विश्वास को दर्शाने वाला गाना है. जो अक्षरा सिंह ने बड़ी शिद्दत से बनाया है. गाने को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है और यह बाबा भोलेनाथ के श्रद्धालुओं के बीच भी खूब पसंद किया जा रहा है. अक्षरा सिंह ने कहा कि सावन, बाबा भोलेनाथ और भोजपुरी संगीत का अटूट रिश्ता शुरु से रहा है. हर साल सावन के महीने में बाबा की महिमा से भरपूर गाने रिलीज होते हैं. मैंने भी कई गाने गाए हैं, यह गाना भी उसी सीरीज में है.

विनय तिवारी की आवाज का चला जादू: अक्षरा ने कहा कि हम ना जाइब देवघर एक बेहतरीन गाना है. सावन में चारों ओर शिव के जयकारों की गूंज है. प्रकृति और समस्त संसार शिव भक्ति में डूबा है. ऐसे में इस गाने से आप भी शिव जी को प्रसन्न कर सकते हैं. आप हमारे गाने को सुनिए और इसे चार्ट बस्टर बना दीजिए, यह आपका ही गाना है. गौरतलब है कि गाना हम ना जाइब देवघर को अक्षरा सिंह और विनय तिवारी ने अपनी मधुर आवाज दी है. गीतकार मनोज मतलबी हैं. संगीतकार शिशिर पांडेय हैं निर्देशक रवि पंडित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.