ETV Bharat / state

Bhojpuri Latest Song: अब आशिक चांद नहीं लाएंगे, चंद्रयान से चांद पर ले जाएंगे, रैपर हितेश्वर का गाना 'चंद्रयान पर चलबु का' हुआ लॉन्च - भोजपुरी सॉन्ग चंद्रयान पर चलबु का

भोजपुरी रैपर हितेश्वर का न्यू रैप सॉन्ग 'चंद्रयान पर चलबु का' रिलीज होने के साथ ही तेजी से वायरल हो रहा है. सॉन्ग युवा पीढ़ी काफी पसंद कर रही है. हितेश्वर और पूजा श्रीवास्तव के रैप ने जमकर धमाल मचाया है. यहां देखें वीडियो...

चंद्रयान पर चलबु का सॉन्ग रिलीज
चंद्रयान पर चलबु का सॉन्ग रिलीज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2023, 1:19 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: चंद्रयान तीन की सफलता के बाद चंद्रयान का जिक्र अब गानों में भी खूब हो रहा है. भोजपुरी के जाने-माने रैपर हितेश्वर का नया रैप सॉन्ग 'चंद्रयान पर चलबु का' शनिवार सुबह रिलीज हुआ है. जो रैप सॉन्ग पसंद करने वालों में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह गाना उनके ऑफिशल यूट्यूब चैनल सिस्ता इंटरनेशनल पर रिलीज किया गया है.

पढ़ें-बिहार में प्रतिभाशाली रैपर को ढूंढने के लिए भोजपुरी हंटिंग प्रोग्राम शुरू करेंगे भोजपुरी रैपर हितेश्वर

सॉन्ग में मॉडल अप्सरा कश्यप ने बरपाया कहर: जिसमें फीमेल सिंगर के तौर पर पूजा श्रीवास्तव ने आवाज दी है. वहीं गाने में रैपर हितेश्वर रैप करते नजर आ रहे हैं. इस गाने में रैपर हितेश्वर के साथ मॉडल अप्सरा कश्यप नजर आ रही है. जिनकी जोड़ी देखने में काफी शानदार लग रही है और लोगों को पसंद भी आ रही है.

हितेश्वर का भोजपुरी में रैप: इस गाने में रैपर हितेश्वर कहते हैं ' देखअ बम बारू तू त हम कम ना बानी, बारू चिल्ली पनीर आलू दम ना हईं, पैराशूट पर उड़ा के आसमान पर चलब, लेकर चांद पर ए जान चंद्रयान से चलब'. गाने में हितेश्वर और अप्सरा की जोड़ी कमाल लग रही है और अप्सरा अपनी अदाओं से दर्शकों के दिलों पर बिजलियां गिराते नजर आ रही हैं. वहीं गाने में हितेश्वर का बिहारी स्टाइल में रैप करना दर्शकों को भी खूब पसंद आ रहा है.

चांद पर जायेंगे आशिक: इस गाने के लिरिक्स एलसी प्रवीण ने लिखा है, कोरियोग्राफी सुमित सुमन ने किया है जबकि गाने का म्यूजिक भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर आर्य शर्मा ने दिया है. हितेश्वर ने बताया कि चंद्रयान तीन की सफलता एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और पहले जहां गाने में आशिक प्रेमिका को चांद दिलाने की बात करते थे, वहीं चंद्रयान-3 से सीधे चांद पर ले जाने की बात कह रहे हैं.

आने वाले हैं कई दमदार सॉन्ग: हितेश्वर ने बताया कि भोजपुरी में शब्दों की भरमार है और भोजपुरी में कई ऐसे शब्द है जिसे लोग नहीं जानते हैं. ऐसे में वह भोजपुरी में ही रैप सॉन्ग करके भोजपुरी के एक नए आयाम से लोगों को रूबरू कराते हैं. बता दें कि रैपर हितेश्वर के कई भोजपुरी रैप सॉन्ग है. जो काफी लोकप्रिय हुए हैं. जिसमें 'पलटू चाचा' भी एक है. हितेश्वर ने कहा कि कई रैप सॉन्ग है जिन पर काम चल रहा है और जल्द ही रिलीज किए जाएंगे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: चंद्रयान तीन की सफलता के बाद चंद्रयान का जिक्र अब गानों में भी खूब हो रहा है. भोजपुरी के जाने-माने रैपर हितेश्वर का नया रैप सॉन्ग 'चंद्रयान पर चलबु का' शनिवार सुबह रिलीज हुआ है. जो रैप सॉन्ग पसंद करने वालों में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह गाना उनके ऑफिशल यूट्यूब चैनल सिस्ता इंटरनेशनल पर रिलीज किया गया है.

पढ़ें-बिहार में प्रतिभाशाली रैपर को ढूंढने के लिए भोजपुरी हंटिंग प्रोग्राम शुरू करेंगे भोजपुरी रैपर हितेश्वर

सॉन्ग में मॉडल अप्सरा कश्यप ने बरपाया कहर: जिसमें फीमेल सिंगर के तौर पर पूजा श्रीवास्तव ने आवाज दी है. वहीं गाने में रैपर हितेश्वर रैप करते नजर आ रहे हैं. इस गाने में रैपर हितेश्वर के साथ मॉडल अप्सरा कश्यप नजर आ रही है. जिनकी जोड़ी देखने में काफी शानदार लग रही है और लोगों को पसंद भी आ रही है.

हितेश्वर का भोजपुरी में रैप: इस गाने में रैपर हितेश्वर कहते हैं ' देखअ बम बारू तू त हम कम ना बानी, बारू चिल्ली पनीर आलू दम ना हईं, पैराशूट पर उड़ा के आसमान पर चलब, लेकर चांद पर ए जान चंद्रयान से चलब'. गाने में हितेश्वर और अप्सरा की जोड़ी कमाल लग रही है और अप्सरा अपनी अदाओं से दर्शकों के दिलों पर बिजलियां गिराते नजर आ रही हैं. वहीं गाने में हितेश्वर का बिहारी स्टाइल में रैप करना दर्शकों को भी खूब पसंद आ रहा है.

चांद पर जायेंगे आशिक: इस गाने के लिरिक्स एलसी प्रवीण ने लिखा है, कोरियोग्राफी सुमित सुमन ने किया है जबकि गाने का म्यूजिक भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर आर्य शर्मा ने दिया है. हितेश्वर ने बताया कि चंद्रयान तीन की सफलता एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और पहले जहां गाने में आशिक प्रेमिका को चांद दिलाने की बात करते थे, वहीं चंद्रयान-3 से सीधे चांद पर ले जाने की बात कह रहे हैं.

आने वाले हैं कई दमदार सॉन्ग: हितेश्वर ने बताया कि भोजपुरी में शब्दों की भरमार है और भोजपुरी में कई ऐसे शब्द है जिसे लोग नहीं जानते हैं. ऐसे में वह भोजपुरी में ही रैप सॉन्ग करके भोजपुरी के एक नए आयाम से लोगों को रूबरू कराते हैं. बता दें कि रैपर हितेश्वर के कई भोजपुरी रैप सॉन्ग है. जो काफी लोकप्रिय हुए हैं. जिसमें 'पलटू चाचा' भी एक है. हितेश्वर ने कहा कि कई रैप सॉन्ग है जिन पर काम चल रहा है और जल्द ही रिलीज किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.