ETV Bharat / state

कल आ रही है भोजपुरी फिल्म 'लेडी सिंघम', शक्ति कपूर व रानी चटर्जी की फिल्म को रवि किशन और राखी सावंत ने किया प्रमोट - कल रिलीज होने वाली फिल्म

दर्शकों का लंबा इंतजार कल खत्म होने वाला है. सिनेमाघरों में फिल्म 'लेडी सिंघम' (Bhojpuri Film Lady Singham) धूम मचाने के लिए तैयार है. शक्ति कपूर ने फिल्म को बॉलीवुड टच दिया है. हॉट और बेफ्रिक अंदाज के लिए जानी जाने वाली रानी चटर्जी को गंभीर कॉप की भूमिका में देखने के लिए लोग बेसब्र हैं. देखें फिल्म की कुछ खास तस्वीरें..

bhojpuri film lady singham
bhojpuri film lady singham
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 1:08 PM IST

Updated : Apr 21, 2022, 1:16 PM IST

पटना: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Bhojpuri Actress Rani Chatterjee) और बॉलीवुड के मशहूर खलनायक शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) और भोजपुरी सुपर स्टार गौरव झा (Bhojpuri Superstar Gaurav Jha) जैसे सितारों से सजी फिल्म 'लेडी सिंघम' कल 22 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म बिहार और झारखंड के तमाम सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा यह फिल्म दिल्ली,यूपी, मुंबई, गुजरात में भी रिलीज की जाएगी. फिल्म 'लेडी सिंघम' वीमेन एम्पोवेर्मेंट पर आधारित फिल्म है, जिसमें रानी का मर्दानी अवतार दर्शकों को देखने को मिलेगा. फिल्म में मुख्य आकर्षण बॉलीवुड के मशहूर खलनायक शक्ति कपूर होंगे, जो इस फिल्म में भी खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं.

पढ़ें- kacha Badam पर रानी चटर्जी के डांस से बेकाबू हुए फैन्स- कहा 'हमें बादाम नहीं...आप चाहिए..'

भोजपुरी फिल्म लेडी सिंघम कल होगी रिलीज: फ़िल्म 'लेडी सिंघम' पूरी तरह से एक्शन पैक्ड फ़िल्म है, जिसका ट्रेलर बीते दिनों जारी हुआ था. इसमें फ़िल्म की लीड अभिनेत्री रानी चटर्जी एक कॉप की भूमिका में नजर आ रही हैं. ट्रेलर में उनका एक्शन सीक्वेंस बेहद रोमांचक है. फिल्म का यह ट्रेलर बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की याद दिलाती है, जो फिल्म मर्दानी में कॉप की भूमिका में नज़र आईं थी. हालांकि इस फिल्म की कहानी बेहद अलग है, लेकिन रानी का एपियरेंस बेहद खास नजर आ रहा है. फिल्म में गौरव झा भी खास भूमिका निभाते नजर आएंगे.

पढ़ें- फैन्स का गुस्सा देख विमल इलायची के विज्ञापन से अक्षय ने किया बैकआउट, बोले- आई एम सॉरी

विलेन की भूमिका में शक्ति कपूर: शक्ति कपूर की उपस्थिति फिल्म को बॉलीवुड टच देने के लिए काफी है. अब दर्शकों को इस फिल्म के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि फिल्म कल से सिनेमाघरों में होगी. आपको बता दें कि फिल्म 'लेडी सिंघम' का निर्माण विकास प्रोडक्शन से हुआ है. निर्माता सरला अशोक सरावगी और निर्देशक दिलीप गुलाटी हैं. सह निर्माता राहुल शर्मा, संगीत एस कुमार, लिरिक्स एस कुमार, सुमित सिंह चंद्रवंशी और संतोष उत्पाती का है. पीआरओ संजय भूषण पटियाला और डीओपी हेमंत महेश्वरी हैं.

bhojpuri film lady singham
भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी

रवि किशन और राखी सावंत ने लोगो से की फिल्म देखने की अपील: आपको बता दें कि रानी चटर्जी के इस फिल्म को लेकर भोजपुरी के मशहूर अभिनेता रवि किशन ने एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाला है. वीडियो में लोगों से इस फिल्म को देखने को अपील भी की है. साथ ही बॉलीवुड की एक्ट्रेस राखी सावंत ने भी लोगों को इस फिल्म को देखने की अपील की है.

पढ़ें- MMS के बाद त्रिशाकर मधु का नया वीडियो वायरल, 'कच्चा बादाम' पर हिलती कमर देख फैंस बेकाबू

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Bhojpuri Actress Rani Chatterjee) और बॉलीवुड के मशहूर खलनायक शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) और भोजपुरी सुपर स्टार गौरव झा (Bhojpuri Superstar Gaurav Jha) जैसे सितारों से सजी फिल्म 'लेडी सिंघम' कल 22 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म बिहार और झारखंड के तमाम सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा यह फिल्म दिल्ली,यूपी, मुंबई, गुजरात में भी रिलीज की जाएगी. फिल्म 'लेडी सिंघम' वीमेन एम्पोवेर्मेंट पर आधारित फिल्म है, जिसमें रानी का मर्दानी अवतार दर्शकों को देखने को मिलेगा. फिल्म में मुख्य आकर्षण बॉलीवुड के मशहूर खलनायक शक्ति कपूर होंगे, जो इस फिल्म में भी खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं.

पढ़ें- kacha Badam पर रानी चटर्जी के डांस से बेकाबू हुए फैन्स- कहा 'हमें बादाम नहीं...आप चाहिए..'

भोजपुरी फिल्म लेडी सिंघम कल होगी रिलीज: फ़िल्म 'लेडी सिंघम' पूरी तरह से एक्शन पैक्ड फ़िल्म है, जिसका ट्रेलर बीते दिनों जारी हुआ था. इसमें फ़िल्म की लीड अभिनेत्री रानी चटर्जी एक कॉप की भूमिका में नजर आ रही हैं. ट्रेलर में उनका एक्शन सीक्वेंस बेहद रोमांचक है. फिल्म का यह ट्रेलर बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की याद दिलाती है, जो फिल्म मर्दानी में कॉप की भूमिका में नज़र आईं थी. हालांकि इस फिल्म की कहानी बेहद अलग है, लेकिन रानी का एपियरेंस बेहद खास नजर आ रहा है. फिल्म में गौरव झा भी खास भूमिका निभाते नजर आएंगे.

पढ़ें- फैन्स का गुस्सा देख विमल इलायची के विज्ञापन से अक्षय ने किया बैकआउट, बोले- आई एम सॉरी

विलेन की भूमिका में शक्ति कपूर: शक्ति कपूर की उपस्थिति फिल्म को बॉलीवुड टच देने के लिए काफी है. अब दर्शकों को इस फिल्म के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि फिल्म कल से सिनेमाघरों में होगी. आपको बता दें कि फिल्म 'लेडी सिंघम' का निर्माण विकास प्रोडक्शन से हुआ है. निर्माता सरला अशोक सरावगी और निर्देशक दिलीप गुलाटी हैं. सह निर्माता राहुल शर्मा, संगीत एस कुमार, लिरिक्स एस कुमार, सुमित सिंह चंद्रवंशी और संतोष उत्पाती का है. पीआरओ संजय भूषण पटियाला और डीओपी हेमंत महेश्वरी हैं.

bhojpuri film lady singham
भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी

रवि किशन और राखी सावंत ने लोगो से की फिल्म देखने की अपील: आपको बता दें कि रानी चटर्जी के इस फिल्म को लेकर भोजपुरी के मशहूर अभिनेता रवि किशन ने एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाला है. वीडियो में लोगों से इस फिल्म को देखने को अपील भी की है. साथ ही बॉलीवुड की एक्ट्रेस राखी सावंत ने भी लोगों को इस फिल्म को देखने की अपील की है.

पढ़ें- MMS के बाद त्रिशाकर मधु का नया वीडियो वायरल, 'कच्चा बादाम' पर हिलती कमर देख फैंस बेकाबू

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Apr 21, 2022, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.