- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: भोजपुरी के एक्शन स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और सहर अफशा स्टारर भोजपुरी फिल्म 'खिलाड़ी' 4 जून को जियो स्टूडियो पर रिलीज हुई है. जिसे दर्शकों का बेहद ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को अब तक 13 लाख लोग देख चुके हैं. वहीं इसके गाने भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से प्रदीप पांडेय चिंटू और सहर अफ्शा पर फिल्माया रोमांटिक गाना 'मगही मीठा पान' बुधवार को रिलीज किया गया है. जिसमें चिंटू और शहर की जोड़ी कमाल की दिख रही है. दोनों के बीच की केमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.
लंदन की सड़कों पर प्रदीप औप सहर का रोमांस: गाने में शहर चिंटू से कहती हैं कि 'अईसन का खास हमरा में बाटे, जे रेहल चाह.अ तार.अ हमरा साथे, कहे हटे नहीं हमसे ध्यान.' इस बात का जवाब चिंटू बड़े ही प्यारे तरीके से देते हुए कहते हैं कि 'ए जान, ई मुस्कान, लागे मगही मीठा पान. ए जान, ई मुस्कान, लागे मगही मीठा पान.' इस गाने को प्रदीप पांडेय चिंटू और सिंगर अलका झा ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. गाने के लिरिक्स दिवंगत श्याम देहाती ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक ओम झा ने दिया है. गाने में चिंटू और शहर कभी नदी किनारे तो कभी लंदन की सड़कों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गाना रिलीज होने के साथ ही दर्शकों के जुबान पर चढ़ गया है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज: बता दें कि हाल ही में 'खिलाड़ी' रिलीज हुई है जिसमें चिंटू अपने धमाकेदार अंदाज में एक्शन करते नजर आ रहे हैं. वहीं सहर अफ्शा हनी ट्रैप में फंसीं दिखाई दे रही हैं. फिल्म में दर्शकों को एक्शन, रोमांस और ड्रामा भर-भरकर देखने को मिल रहा है. ये फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है. फिल्म का 4 जून को वर्ल्ड प्रीमियर जियो स्टूडियो पर हो चुका है. यशी फिल्म्स कृत और जियो स्टूडियो प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म खिलाड़ी के निर्माता ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा हैं और डायरेक्टर अनंजय रघुराज है.