- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अयोध्यापति श्री राम को लेकर एक भक्ति में भजन गाया है, जो अयोध्या में बने दिव्य राम मंदिर के शुभारंभ के पहले आज रिलीज कर दिया गया है. अक्षरा सिंह का गाना 'राम सबके हैं' उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जो अब वायरल हो रहा है. अक्षरा सिंह ने अपने इस गाने के जरिए बताया है कि भगवान राम सभी के हैं.
अविनाश झा घुंघरू की आवाज का चला जादू: अक्षरा सिंह ने कहा कि भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम है और उनकी आस्था करोड़ों लोगों में है. उनके आगमन से पूरा भारतवर्ष भक्तिमय हो गया है. ऐसे में उनका यह गीत उनके चरणों में समर्पित है. बता दें कि राम सबके हैं भजन को अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. गाने में अविनाश झा घुंघरू की भी आवाज श्रोताओं को काफी पसंद आ रही है. इसके गीतकार मनोज मतलबी हैं.
उद्घाटन समारोह से उत्साह: आने वाले 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला विराजमान होंगे. राम मंदिर और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भोजपुरी कलाकार एक से बढ़कर एक गीत रिलीज कर रहे हैं. लोगों के द्वारा इन गानों को काफी पसंद किया जा रहा है. राम मंदिर की धूम पूरे देश में है. इसके उद्घाटन समारोह में अभी से ही लोग पहुंच रहे हैं. जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है लोगों में उत्साह बढ़ाता जा रहा है और इसका नजारा पूरे देश में देखने को मिल रहा है.
पढ़ें-'चलो राम लल्ला दरबार', आलम राज का नया गाना रिलीज, भगवा गेटअप में दिखे भोजपुरी सिंगर