- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: सुपरहिट गानों को रीक्रिएट करने का चलन अब बॉलीवुड के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में भी देखने को मिल रहा है. इसी के तहत भोजपुरी की क्वीन अक्षरा सिंह और रोशन सिंह एक साथ मिलकर 90 के दशक में चार्टबस्टर रहे गोविंदा के सॉन्ग 'एक चुम्मा' को भोजपुरी में रीक्रिएट किया है. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. आपको याद होगा कि इस गाने को सुपरस्टार गोविंदा और शिल्पा शेट्टी की ऊपर फिल्माया गया था लेकिन इस गाने को भोजपुरी में करण खन्ना और अक्षरा सिंह के ऊपर नए अंदाज में फिल्माया गया है. इसे सभी तरह के ऑडियंस के बीच पसंद किया जा रहा है.
पढ़ें-Bhojpuri News: साड़ी में अक्षरा सिंह ने ढाया कहर, कॉन्सर्ट में आए दर्शक हुए दीवाने.. देखें तस्वीरें
सॉन्ग को मिले लाखों व्यूज: अक्षरा सिंह के इस गाने को टिप्स भोजपुरी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है .जिसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है. वहीं टिप्स ने इस गाने के रिलीज को लेकर अक्षरा सिंह को इंस्टाग्राम अकाउंट पर टैग किया है. अक्षरा सिंह का कहना है कि यह सदाबहार गाना उस समय का है जब मैं छोटी थी. तब ये सॉन्ग लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता था. आज हमने भोजपुरी में इसका रीक्रिएशन किया है और ये लोगों को खूब नचाने वाला है. इस गाने में एक छोटी सी और रोमांटिक स्टोरी भी है. उन्होंने कहा उम्मीद है कि यह गाना सभी को पसंद आएगा. इसलिए मैं अपने तमाम फैंस और भोजपुरी म्यूजिक के प्रेमियों को आग्रह करती हूं कि आप सभी मेरे इस गाने को खूब प्यार हो दुलार दे.
अक्षरा ने जीता फैंस का दिल: इस गाने में करण खन्ना ने काम किया है. उन्होंने इसे लेकर कहा कि इस गाने का कॉन्सेप्ट काफी अच्छा है. इस गाने में काम के दौरान काफी मजा आया और जो दर्शक गाने को देखेंगे सुनेंगे उन्हें भी काफी मजा आएगा. गाना एक चुम्मा, को अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है और रोशन सिंह ने इस गाने को कंपोज किया है. बता दें कि ओरिजिनल एक चुम्मा को उदित नारायण और अलका याग्निक ने मिलकर गया था, अब अक्षरा सिंह ने भोजपुरी में इस गाने को रीक्रिएट करके परोसा है.