ETV Bharat / state

Chand Bewafa Nikal Gaya : रितेश पांडेय का 'चांद बेवफा निकल गया'.. दिल टूटा तो फूट-फूट कर रोए - श्वेता महारा और रितेश पांडेय की केमेस्ट्री

भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय अपने गानों से युवा दिलों पर राज करते हैं. उनका हर एक सॉन्ग दर्शकों के बीच काफी मशहूर हो जाता है. सिंगर ने अपना लेटेस्ट सॉन्ग 'चांद बेवफा निकल गया' रिलीज कर दिया है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो...

सिंगर रितेश पांडेय
सिंगर रितेश पांडेय
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 3:07 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी सुपरस्टार गायक और एक्टर रितेश पांडेय का 'चांद बेवफा निकल गया' सॉन्ग रिलीज हुआ है. इसमें एक्टर फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे हैं. रितेश पांडेय को उनके प्यार से धोखा मिला है. जिसका जिक्र उन्होंने अपने गाने के माध्यम से रोते हुए किया है. दरअसल यह पूरा मसला उनके न्यू रिलीज सॉन्ग ‘चांद बेवफा निकल गया’ का है. जो एक दर्द भरा गाना है. इस गाने में रितेश पांडेय का दर्द छलक के सुर, साज और धुन के माध्यम से साफ झलक रहा रहा है. यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और देखते ही देखते तेजी से वायरल हो रहा है.

पढ़ें-Bigg Boss का ऑफर ठुकराने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस ने सलमान खान से की रिक्वेस्ट, 'मुझे एक बार बुला लीजिए'

सिंगर ने की रिक्वेस्ट: सॉन्ग चांद बेवफा निकल गया को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि प्रेम में वफाई और बेवफाई अमूमन देखने को मिलता है. जिसमें वफा से ज्यादा बेवफाई के चर्चे होते हैं. बेवफाई का शिकार जो भी होता है, उसकी हालत कैसी हो जाती है सभी को पता है. दुख तब और ज्यादा होता है, जब आपका जानने वाला ही आपके प्रेम को आपसे छीन ले. यह इस गाने में ऑडियन्स को देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि बचपन से लेकर आज तक बहुत सारे दर्द भरे गाने सुने है. उसके बाद कई गाने भी गाए हैं लेकिन यह गाना मेरे दिल के करीब है. मुझे इस गाने के म्यूजिक वीडियो को करते समय मेरा दिल रो रहा था. गाने में एक एक शब्द बेहद खास है. मैं सभी से यही आग्रह करूंगा कि आप इस गाने को जरूर देखें और इसे बड़ा बनाएं.

एक्टर रितेश पांडेय का सॉन्ग
एक्टर रितेश पांडेय का सॉन्ग

श्वेता महारा और रितेश पांडेय की केमेस्ट्री: गाने को लेकर सारेगामा हम भोजपुरी की ओर से दावा किया गया है कि गाना ‘चांद बेवफा निकल गया’ सभी के दिलों के तार को हरकत में ला देगा. गाने में जो दर्द है कहीं ना कहीं हर किसी ने अपनी लाइफ में कभी न कभी महसूस जरूर किया होगा.वहीं आज कल ऐसी कई घटनाएं आ रही है, जो लोग इस गाने को देख कर कम से कम बेवफाई की पीड़ा को महसूस कर पाएं. इसके म्यूजिक वीडियो में श्वेता महारा और रितेश पांडेय की केमेस्ट्री लाजवाब है. गीतकार मांजी मीता और संगीतकार आशीष वर्मा हैं.

न्यू भोजपुरी सॉन्ग
न्यू भोजपुरी सॉन्ग

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी सुपरस्टार गायक और एक्टर रितेश पांडेय का 'चांद बेवफा निकल गया' सॉन्ग रिलीज हुआ है. इसमें एक्टर फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे हैं. रितेश पांडेय को उनके प्यार से धोखा मिला है. जिसका जिक्र उन्होंने अपने गाने के माध्यम से रोते हुए किया है. दरअसल यह पूरा मसला उनके न्यू रिलीज सॉन्ग ‘चांद बेवफा निकल गया’ का है. जो एक दर्द भरा गाना है. इस गाने में रितेश पांडेय का दर्द छलक के सुर, साज और धुन के माध्यम से साफ झलक रहा रहा है. यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और देखते ही देखते तेजी से वायरल हो रहा है.

पढ़ें-Bigg Boss का ऑफर ठुकराने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस ने सलमान खान से की रिक्वेस्ट, 'मुझे एक बार बुला लीजिए'

सिंगर ने की रिक्वेस्ट: सॉन्ग चांद बेवफा निकल गया को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि प्रेम में वफाई और बेवफाई अमूमन देखने को मिलता है. जिसमें वफा से ज्यादा बेवफाई के चर्चे होते हैं. बेवफाई का शिकार जो भी होता है, उसकी हालत कैसी हो जाती है सभी को पता है. दुख तब और ज्यादा होता है, जब आपका जानने वाला ही आपके प्रेम को आपसे छीन ले. यह इस गाने में ऑडियन्स को देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि बचपन से लेकर आज तक बहुत सारे दर्द भरे गाने सुने है. उसके बाद कई गाने भी गाए हैं लेकिन यह गाना मेरे दिल के करीब है. मुझे इस गाने के म्यूजिक वीडियो को करते समय मेरा दिल रो रहा था. गाने में एक एक शब्द बेहद खास है. मैं सभी से यही आग्रह करूंगा कि आप इस गाने को जरूर देखें और इसे बड़ा बनाएं.

एक्टर रितेश पांडेय का सॉन्ग
एक्टर रितेश पांडेय का सॉन्ग

श्वेता महारा और रितेश पांडेय की केमेस्ट्री: गाने को लेकर सारेगामा हम भोजपुरी की ओर से दावा किया गया है कि गाना ‘चांद बेवफा निकल गया’ सभी के दिलों के तार को हरकत में ला देगा. गाने में जो दर्द है कहीं ना कहीं हर किसी ने अपनी लाइफ में कभी न कभी महसूस जरूर किया होगा.वहीं आज कल ऐसी कई घटनाएं आ रही है, जो लोग इस गाने को देख कर कम से कम बेवफाई की पीड़ा को महसूस कर पाएं. इसके म्यूजिक वीडियो में श्वेता महारा और रितेश पांडेय की केमेस्ट्री लाजवाब है. गीतकार मांजी मीता और संगीतकार आशीष वर्मा हैं.

न्यू भोजपुरी सॉन्ग
न्यू भोजपुरी सॉन्ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.