ETV Bharat / state

Latest Bhojpuri Song: रितेश पांडे का न्यू सॉन्ग 'बल्ब कबो बरे बुत्ते' रिलीज, चांदनी सिंह के साथ फिर दिखी जबरदस्त केमेस्ट्री - बल्ब कबो बरे बुत्ते

भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे का न्यू सॉन्ग 'बल्ब कबो बरे बुत्ते' आदिशक्ति फिल्म्स के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज हो गया है. भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह सॉन्ग में अपनी अदाओं से जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो...

सॉन्ग बल्ब कबो बरे बुत्ते
सॉन्ग बल्ब कबो बरे बुत्ते
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 10:50 AM IST

भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे

पटना: भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे और एक्ट्रेस चांदनी सिंह का जबरदस्त सॉन्ग 'बल्लब कभी बड़े कभी बूते' रिलीज होने के साथ काफी धूम मचा रहा है. रितेश पांडे और चांदनी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा की लग्न सीजन को ध्यान में रखकर लोगों को एंटरटेन करने के लिए गाना रिलीज किया गया है. बिहार में भले बिजली की स्थिति ठीक हो लेकिन स्विच तो अपने हाथ में रहता है बल्ब कभी बड़े कभी बूते कुछ नाम अलग रखना पड़ता है जिसे लोग भी पसंद करते हैं. वहीं रितेश पांडे ने कहा कि देश में जितने भी रीजनल इंडस्ट्रीज हैं उसमें भोजपुरी भाषा को ज्यादा पसंद किया जाता है. इसलिए भोजपुरी सिनेमा काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब बड़ी-बड़ी कंपनियां भी भोजपुरी में आ रही है.

पढ़ें-Latest Bhojpuri Song: 'खिलाड़ी' का न्यू सॉन्ग 'मगही मीठा पान' रिलीज, सहर अफशा की अदाओं पर चिंटू फिदा

भोजपुरी में अश्लीलता पर रितेश पांडे का जवाब: उन्होंने कहा कि मेरा अपकमिंग प्लान भोजपुरी सिनेमा, भोजपुरी दर्शकों का मनोरंजन कराना है. उसी पर मैं काम कर रहा हूं मेरी मंजिल भी भोजपुरी, मेरा सफर भी भोजपुरी है और मैं इसी पर काम करूंगा. भोजपुरी को एक टैग लगा दिया गया है कि इसमें अश्लीलता है लेकिन आज की जो भी फिल्में आ रही हैं उसमें 10 में से 9 फिल्म परिवारिक फिल्म है. जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख रहा है. रितेश पांडे ने साफ तौर पर कहा कि अश्लीलता है भी थोड़ी बहुत गानों में है लेकिन वह लोगों का मनोरंजन कराने के लिए रहता है.

"मेरा अपकमिंग प्लान भोजपुरी सिनेमा, भोजपुरी दर्शकों का मनोरंजन कराना है. उसी पर मैं काम कर रहा हूं मेरी मंजिल भी भोजपुरी, मेरा सफर भी भोजपुरी है और मैं इसी पर काम करूंगा. भोजपुरी को एक टैग लगा दिया गया है कि इसमें अश्लीलता है लेकिन आज की जो भी फिल्में आ रही हैं उसमें 10 में से 9 फिल्म परिवारिक फिल्म है."-रितेश पांडे, भोजपुरी अभिनेता

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

रितेश और चांदनी की जबरदस्त केमेस्ट्री: बल्ब कबो बरे बुत्ते भोजपुरी गाने में रितेश पांडे और चांदनी सिंह की जबरदस्त केमेस्ट्री नजर आ रही है. वहीं चांदनी सिंह अभी तक 29 साल में 25 बार दुल्हन का किरदार निभा चुकी है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि डायरेक्टर प्रोड्यूसर को मुझे दुल्हन बनाना पसंद आता है और मुझे भी दुल्हन का किरदार निभाना अच्छा लगता है. अगर दूसरे रोल में मुझे जींस पहनना हो बॉयफ्रेंड को प्रपोज करना हो, आई लव यू बोलना हो तो मुझे अजीब लगता है. पत्नी का रोल मुझे अच्छा लगता है. आज भोजपुरी गाना धमाल मचा रहा है, साथ ही भोजपुरी फिल्म को पसंद कर रहे हैं. लोगों के मनोरंजन के हिसाब से फिल्म और गाना बनाया जाता है.

"डायरेक्टर प्रोड्यूसर को मुझे दुल्हन बनाना पसंद आता है और मुझे भी दुल्हन का किरदार निभाना अच्छा लगता है. अगर दूसरे रोल में मुझे जींस पहनना हो बॉयफ्रेंड को प्रपोज करना हो, आई लव यू बोलना हो तो मुझे अजीब लगता है. पत्नी का रोल मुझे अच्छा लगता है."- चांदनी सिंह ,अभिनेत्री, भोजपुरी

भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे

पटना: भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे और एक्ट्रेस चांदनी सिंह का जबरदस्त सॉन्ग 'बल्लब कभी बड़े कभी बूते' रिलीज होने के साथ काफी धूम मचा रहा है. रितेश पांडे और चांदनी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा की लग्न सीजन को ध्यान में रखकर लोगों को एंटरटेन करने के लिए गाना रिलीज किया गया है. बिहार में भले बिजली की स्थिति ठीक हो लेकिन स्विच तो अपने हाथ में रहता है बल्ब कभी बड़े कभी बूते कुछ नाम अलग रखना पड़ता है जिसे लोग भी पसंद करते हैं. वहीं रितेश पांडे ने कहा कि देश में जितने भी रीजनल इंडस्ट्रीज हैं उसमें भोजपुरी भाषा को ज्यादा पसंद किया जाता है. इसलिए भोजपुरी सिनेमा काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब बड़ी-बड़ी कंपनियां भी भोजपुरी में आ रही है.

पढ़ें-Latest Bhojpuri Song: 'खिलाड़ी' का न्यू सॉन्ग 'मगही मीठा पान' रिलीज, सहर अफशा की अदाओं पर चिंटू फिदा

भोजपुरी में अश्लीलता पर रितेश पांडे का जवाब: उन्होंने कहा कि मेरा अपकमिंग प्लान भोजपुरी सिनेमा, भोजपुरी दर्शकों का मनोरंजन कराना है. उसी पर मैं काम कर रहा हूं मेरी मंजिल भी भोजपुरी, मेरा सफर भी भोजपुरी है और मैं इसी पर काम करूंगा. भोजपुरी को एक टैग लगा दिया गया है कि इसमें अश्लीलता है लेकिन आज की जो भी फिल्में आ रही हैं उसमें 10 में से 9 फिल्म परिवारिक फिल्म है. जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख रहा है. रितेश पांडे ने साफ तौर पर कहा कि अश्लीलता है भी थोड़ी बहुत गानों में है लेकिन वह लोगों का मनोरंजन कराने के लिए रहता है.

"मेरा अपकमिंग प्लान भोजपुरी सिनेमा, भोजपुरी दर्शकों का मनोरंजन कराना है. उसी पर मैं काम कर रहा हूं मेरी मंजिल भी भोजपुरी, मेरा सफर भी भोजपुरी है और मैं इसी पर काम करूंगा. भोजपुरी को एक टैग लगा दिया गया है कि इसमें अश्लीलता है लेकिन आज की जो भी फिल्में आ रही हैं उसमें 10 में से 9 फिल्म परिवारिक फिल्म है."-रितेश पांडे, भोजपुरी अभिनेता

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

रितेश और चांदनी की जबरदस्त केमेस्ट्री: बल्ब कबो बरे बुत्ते भोजपुरी गाने में रितेश पांडे और चांदनी सिंह की जबरदस्त केमेस्ट्री नजर आ रही है. वहीं चांदनी सिंह अभी तक 29 साल में 25 बार दुल्हन का किरदार निभा चुकी है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि डायरेक्टर प्रोड्यूसर को मुझे दुल्हन बनाना पसंद आता है और मुझे भी दुल्हन का किरदार निभाना अच्छा लगता है. अगर दूसरे रोल में मुझे जींस पहनना हो बॉयफ्रेंड को प्रपोज करना हो, आई लव यू बोलना हो तो मुझे अजीब लगता है. पत्नी का रोल मुझे अच्छा लगता है. आज भोजपुरी गाना धमाल मचा रहा है, साथ ही भोजपुरी फिल्म को पसंद कर रहे हैं. लोगों के मनोरंजन के हिसाब से फिल्म और गाना बनाया जाता है.

"डायरेक्टर प्रोड्यूसर को मुझे दुल्हन बनाना पसंद आता है और मुझे भी दुल्हन का किरदार निभाना अच्छा लगता है. अगर दूसरे रोल में मुझे जींस पहनना हो बॉयफ्रेंड को प्रपोज करना हो, आई लव यू बोलना हो तो मुझे अजीब लगता है. पत्नी का रोल मुझे अच्छा लगता है."- चांदनी सिंह ,अभिनेत्री, भोजपुरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.