पटनाः भोजपुरी इंडस्ट्री के उभरते सितारे प्रमोद प्रेमी और श्वेता महारा (Bhojpuri Actress Shweta Mahara) अपने एक एल्बम 'याद' की लॉन्चिंग (Pramod Premi Shweta Mahara Song Launched In Patna) को लेकर पटना पहुंचे. इस दौरान प्रमोद प्रेमी और श्वेता महारा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि 369 इंटरटेनमेंट के बैनर तले आज उनका एक गाना लॉन्च किया गया. जिसमें उन्होंने और श्वेता महारा ने अभिनय किया है. इस दौरान दोनों ने पॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े अपने कई अनुभवों को साझा किया है.
ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव: भोजपुरी कलाकारों ने प्रत्याशी के लिए मांगा जनता से वोट, गाने से बांध दिया समां
छठ पर्व पर एल्बम गीत होगा रिलीजः भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर और एक्टर प्रमोद प्रेमी ने बताया कि हाल के दिनों में लोक आस्था का महापर्व छठ आने वाला है और महा पर्व को लेकर भी उन्होंने एक एल्बम में गीत गाया है. जो जल्द ही रिलीज होने वाला है. इस दौरान उन्होंने पूर्व में गाए हुए छठ गीतों को भी गाकर सुनाया. प्रमोद ने बताया कि इस वर्ष उन्होंने छठ व्रत का अनुष्ठान करने का मन बनाया है और वह अपने पूरे परिवार के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत करेंगे.
'भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए ठीक नहीं द्वंद' : वहीं, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच चल रहे हाल के दिनों में द्वंद युद्ध पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस भोजपुरी फिल्म की दुनिया में जो जहां जिस तरह का कार्य कर रहा है, वह ठीक है. हालांकि दोनों आपस में भाई जैसे हैं और दोनों का रवैया हाल के दिनों में जो देखने को मिल रहा है वह भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए ठीक नहीं है. भोजपुरी इंडस्ट्री में फैली अश्लीलता मामले पर बोलते हुए प्रमोद प्रेमी ने कहा अब वह अपने गीतों में भी अश्लील शब्दों का प्रयोग नहीं करते हैं और दूसरे गीतकार और कलाकारों से भी इस तरह के अश्लील शब्द अपने गीत और फिल्मों में उपयोग ना करने की सलाह देते है.
'भोजपुरी इंडस्ट्री काफी अच्छी लगी' : वहीं, मौके पर मौजूद भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा से जब पूछा गया कि उत्तराखंड से भोजपुरी इंडस्ट्री का सफर कैसा रहा तो इस सवाल का जवाब में उन्होंने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री उन्हें काफी अच्छी लगी. पहले प्रोजेक्ट के दौरान भी उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला और इस इंडस्ट्री में काम करके उन्हें काफी मजा आया. इसलिए अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री में ही कंटिन्यू काम करने का मन बना चुकी हैं.
भाषा कलाकारों के लिए बाधा नहींः भोजपुरी सीखने के लिए श्वेता को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा, इस पर वो कहती हैं कि कलाकारों की कोई भाषा नहीं होती. भाषा कभी कलाकारों के लिए बाधा नहीं बनती क्योंकि जब एक कलाकार कोई भी प्रोजेक्ट साइन करता है तो उस प्रोजेक्ट के प्रड्यूसर, डायरेक्टर और अन्य लोगों का काफी योगदान होता है. कलाकार को उस इंडस्ट्री के भाषा से जोड़ने में पूरी टीम मदद करती है.
खुद को अपना आदर्श मानती हैं श्वेताः भोजपुरी इंडस्ट्री में वो अपना आदर्श किसे मानती हैं, इस सवाल का जवाब देते हुए श्वेता बताती हैं कि वह भोजपुरी इंडस्ट्री में खुद को अपना आदर्श मानती हैं. हालांकि वो बॉलीवुड की अदकारा रेखा और माधुरी दीक्षित को अपना आदर्श मानती हैं. पिछले डेढ़ सालों में उन्होंने 50 से 60 गाने किए हैं और भोजपुरी इंडस्ट्री में पहली बार प्रमोद प्रेमी के साथ यह सैड सॉन्ग किया है, जिस तरह का प्रमोशन इस सैड सॉन्ग का किया गया है यह गाना आम लोगों को काफी पसंद आएगा.
'पवन सिंह और खेसारी दोनों मेरे भाई' : कास्टिंग काउच मामले पर श्वेता का कहना है कि कास्टिंग काउच की बातें भोजपुरी इंडस्ट्री में सिर्फ और सिर्फ सिंगर के बीच से ही आती हैं, कलाकारों के बीच ऐसी किसी प्रकार की कोई बात नहीं. उन्होंने नहीं सुनी है. वहीं पवन सिंह और खेसारी के बीच हाल के दिनों में चल रहे विवाद मामले पर बोलते हुए श्वेता ने कहा कि वह दोनों कलाकार उनके भाई हैं और इन दोनों के बीच चल रही बातों पर उन्हें कुछ भी नहीं बोलना है, वो उनका पर्सनल मामला है.