ETV Bharat / state

Bhojpuri Latest Song: निरहुआ का 'तोहसे बात ना करब नहीं भेट करब हो' सॉन्ग रिलीज, रचना के साथ दिखी कमाल की केमिस्ट्री - Actor Dinesh Lal Yadav Nirhua

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का फिल्म कलाकंद से न्यू सॉन्ग 'तोहसे बात ना करब नहीं भेट करब हो' रिलीज हो गया है. रिलीज होने के साथ ही इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. सॉन्ग में निरहुआ के साथ एक्ट्रेस रचना यादव भी नजर आ रही हैं. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो...

तोहसे बात ना करब नहीं भेट करब हो
तोहसे बात ना करब नहीं भेट करब हो
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 12:49 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी फिल्म कलाकंद से एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ और एक्ट्रेस रचना यादव पर फिल्माया गया न्यू सॉन्ग 'तोहसे बात ना करब नहीं भेट करब हो' रिलीज हो गया है. इसे वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. गाने में निरहुआ अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए जतन करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं प्रेमिका रचना उनसे बात करने को भी तैयार नहीं हो रही. कुछ ऐसी ही खट्टी-मीठी नोकझोक से भरपूर है कलाकंद का यह गाना जो दर्शकों को अपनी ओर खींच रहा है.

दिनेश लाल यादव निरहुआ और रचना यादव की केमिस्ट्री
दिनेश लाल यादव निरहुआ और रचना यादव की केमिस्ट्री

पढ़ें-Latest Bhojpuri Song: आम्रपाली-निरहुआ का रोमांटिक सैड सॉन्ग 'पिया के बिना ना लागे जिया' रिलीज, दर्शक हुए इमोशनल

निरहुआ से नाराज हुई रचना: इस रोमांटिक ट्रैक 'तोहसे बात ना करब नहीं भेट करब हो' को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. इसे सिंगर शिल्पी राज और विजय चौहान ने साथ मिलकर गया है. वहीं इसको यादव राज ने लिखा है, इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. गाने में रचना अपने प्रेमी निरहुआ से कहती है कि 'तोहसे बात न करब न ही भेंट करब हम, अब तोहरा नहीं कभी वेट करब हम.' सॉन्ग में दोनों का लुक भी काफी शानदार है. फिल्म 'कलाकंद’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से यू/ए सर्टिफिकेट मिल चुका है.

दिनेश लाल यादव निरहुआ और रचना यादव
दिनेश लाल यादव निरहुआ और रचना यादव

फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और लव ट्राएंगल का तड़का: बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है. जिसे काफी सराहना मिली है और काफी पसंद भी किया गया है. फिल्म का नाम जितना यूनिक है उतनी ही यूनिक इसकी कहानी है, क्योंकि दर्शकों को फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और लव ट्राएंगल देखने को मिलने वाला है. फिल्म मनोरंजन से भरपूर है. यह एक पारिवारिक फिल्म होगी, जिसमें इमोशन, मस्ती और कॉमेडी सबकुछ देखने को मिलेगा. वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी के बैनर तले बनी 'कलाकंद’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी फिल्म कलाकंद से एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ और एक्ट्रेस रचना यादव पर फिल्माया गया न्यू सॉन्ग 'तोहसे बात ना करब नहीं भेट करब हो' रिलीज हो गया है. इसे वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. गाने में निरहुआ अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए जतन करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं प्रेमिका रचना उनसे बात करने को भी तैयार नहीं हो रही. कुछ ऐसी ही खट्टी-मीठी नोकझोक से भरपूर है कलाकंद का यह गाना जो दर्शकों को अपनी ओर खींच रहा है.

दिनेश लाल यादव निरहुआ और रचना यादव की केमिस्ट्री
दिनेश लाल यादव निरहुआ और रचना यादव की केमिस्ट्री

पढ़ें-Latest Bhojpuri Song: आम्रपाली-निरहुआ का रोमांटिक सैड सॉन्ग 'पिया के बिना ना लागे जिया' रिलीज, दर्शक हुए इमोशनल

निरहुआ से नाराज हुई रचना: इस रोमांटिक ट्रैक 'तोहसे बात ना करब नहीं भेट करब हो' को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. इसे सिंगर शिल्पी राज और विजय चौहान ने साथ मिलकर गया है. वहीं इसको यादव राज ने लिखा है, इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. गाने में रचना अपने प्रेमी निरहुआ से कहती है कि 'तोहसे बात न करब न ही भेंट करब हम, अब तोहरा नहीं कभी वेट करब हम.' सॉन्ग में दोनों का लुक भी काफी शानदार है. फिल्म 'कलाकंद’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से यू/ए सर्टिफिकेट मिल चुका है.

दिनेश लाल यादव निरहुआ और रचना यादव
दिनेश लाल यादव निरहुआ और रचना यादव

फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और लव ट्राएंगल का तड़का: बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है. जिसे काफी सराहना मिली है और काफी पसंद भी किया गया है. फिल्म का नाम जितना यूनिक है उतनी ही यूनिक इसकी कहानी है, क्योंकि दर्शकों को फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और लव ट्राएंगल देखने को मिलने वाला है. फिल्म मनोरंजन से भरपूर है. यह एक पारिवारिक फिल्म होगी, जिसमें इमोशन, मस्ती और कॉमेडी सबकुछ देखने को मिलेगा. वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी के बैनर तले बनी 'कलाकंद’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.