ETV Bharat / state

पटना में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त - बिहार न्यूज

बिहार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बाद बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त (Bhimrao Ambedkar Statue Damaged) कर दिया है. यह मामला पटना के मसौढ़ी का है. पढ़ें पूरी खबर...

डॉ. भीमराव अंबेडकर
डॉ. भीमराव अंबेडकर
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 11:16 AM IST

Updated : Mar 3, 2022, 1:17 PM IST

पटनाः राजधानी पटना के मसौढ़ी के दाउदपुर मोहल्ले में कबीर मठ के जमीन पर बने बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को बुधवार की रात असमाजित तत्वों ने तोड़ (Bhimrao Ambedkar Statue Damaged In Patna) दिया. सुबह घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. स्थानीय लोगों ने मामले में दोषी लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: बापू की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त

अंबेडकर की मूर्ति फिर से स्थापित करने की मिली अनुमतिः मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर मसौढ़ी इलाके में चक्का जाम कर उग्र आंदोलन किया जायेगा. घटना की जानकारी मिलते ही मसौढ़ी पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी गई है. मसौढ़ी पुलिस मामले में संभावित लोगों से मामले की जानकारी ले रही है. वहीं थानाध्यक्ष मसौढ़ी के समझाने बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए और थानाध्यक्ष ने उन्हें कहा कि आप फिर से अंबेडकर जी की मूर्ति यहां पर स्थापित कर दें. पूरी सुरक्षा दी जायेगी.

क्या है विवाद के पीछे का कारणः दरअसल दाउदपुर मोहल्ले में कबीर मठ की जिस जमीन पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी गयी है, वह विवादित है. मामल कोर्ट में लंबित है. इस जगह पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पिछले कुछ सालों पहले ही स्थापित की गई है. मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा तोड़ी है. वहीं कुछ लोग जमीन विवाद में प्रतिमा तोड़े जाने की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में फिर हुआ महात्मा गांधी की प्रतिमा का अपमान, बदमाशों ने शराब की खाली रैपर की पहनाई माला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः राजधानी पटना के मसौढ़ी के दाउदपुर मोहल्ले में कबीर मठ के जमीन पर बने बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को बुधवार की रात असमाजित तत्वों ने तोड़ (Bhimrao Ambedkar Statue Damaged In Patna) दिया. सुबह घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. स्थानीय लोगों ने मामले में दोषी लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: बापू की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त

अंबेडकर की मूर्ति फिर से स्थापित करने की मिली अनुमतिः मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर मसौढ़ी इलाके में चक्का जाम कर उग्र आंदोलन किया जायेगा. घटना की जानकारी मिलते ही मसौढ़ी पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी गई है. मसौढ़ी पुलिस मामले में संभावित लोगों से मामले की जानकारी ले रही है. वहीं थानाध्यक्ष मसौढ़ी के समझाने बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए और थानाध्यक्ष ने उन्हें कहा कि आप फिर से अंबेडकर जी की मूर्ति यहां पर स्थापित कर दें. पूरी सुरक्षा दी जायेगी.

क्या है विवाद के पीछे का कारणः दरअसल दाउदपुर मोहल्ले में कबीर मठ की जिस जमीन पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी गयी है, वह विवादित है. मामल कोर्ट में लंबित है. इस जगह पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पिछले कुछ सालों पहले ही स्थापित की गई है. मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा तोड़ी है. वहीं कुछ लोग जमीन विवाद में प्रतिमा तोड़े जाने की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में फिर हुआ महात्मा गांधी की प्रतिमा का अपमान, बदमाशों ने शराब की खाली रैपर की पहनाई माला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 3, 2022, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.