पटना: राजधानी के कारगिल चौक पर दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास के धर्म स्थान को तोड़े जाने के विरोध में सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी के समर्थकों ने प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.
केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
भीम आर्मी की ओर से आयोजित इस पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार भीम आर्मी के प्रभारी मनोज कुमार भारती ने किया. पूरे कार्यक्रम के दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ खूब नारे लगाए और सरकार को दलित विरोधी भी कहा. भीम आर्मी के बिहार प्रभारी मनोज कुमार भारती ने कहा कि संत रविदास का धर्म स्थान पूजा प्रसाद जैसे अंधविश्वासों का स्थान नहीं है. बल्कि यह बहुजन समाज का प्रेरणास्रोत स्थान है.
600 वर्ष पुराना धर्म स्थान
मनोज कुमार भारती ने कहा कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द संत रविदास की मूर्ति को पुनः उसी स्थान पर स्थापित कर देना चाहिए. तुगलकाबाद में स्थित संत रविदास का धर्म स्थान 600 वर्ष पुराना है. इसके तोड़े जाने का भीम आर्मी पुरजोर विरोध करती है.