ETV Bharat / state

कृषि कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरीं विपक्षी पार्टियां, कई किसान संगठनों का भी साथ - Bharat Bandh today in bihar

किसान बिल के विरोध में बिहार के कई शहरों में महागठबंधन ने शहरी क्षेत्र को बंद कराया. सुबह से कई दलों के लोग जुलूस निकालते हुए अलग-अलग सड़कों पर घूमते रहे और मुख्य रूप से स्टेशन चौक पर प्रदर्शन किया. वहीं इस राष्ट्रव्यापी बंद को बिहार में विपक्ष का पूरा समर्थन मिला. बिहार के मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के साथ कांग्रेस और वामदलों ने भी इस बंद का समर्थन किया. इसके अलावा रालोसपा और पप्पू यादव की पार्टी जाप ने भी किसान संगठनों के बंद को सही बताते हुए इसमें अपनी भागीदारी दिखाई.

Bharat Bandh today impact seen
Bharat Bandh today impact seen
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 8:02 PM IST

पटना: भारत बंद को लेकर महागठबंधन ने किसान संगठन के भारत बंद का समर्थन किया है. लिहाजा, इस बंद को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता सक्रिय दिखाई दिये. किसान बिल के विरोध में बिहार के कई शहरों में महागठबंधन ने शहरी क्षेत्र को बंद कराया. सुबह से कई दलों के लोग जुलूस निकालते हुए अलग-अलग सड़कों पर घूमते रहे और मुख्य रूप से स्टेशन चौक पर प्रदर्शन किया.

किसानों बिल के विरोध में राजनीतिक उबाल दिख रहा है. महागठबंधन के पांचों घटक दल सहित अन्य कई संगठनों ने बंद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. तैयारी सुबह 11 बजे से थी लेकिन 6 बजे से ही बिहार में राजनीतिक दल सड़क पर उतर गए. वहीं इस राष्ट्रव्यापी बंद को बिहार में विपक्ष का पूरा समर्थन मिला. बिहार के मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के साथ कांग्रेस और वामदलों ने भी इस बंद का समर्थन किया. इसके अलावा रालोसपा और पप्पू यादव की पार्टी जाप ने भी किसान संगठनों के बंद को सही बताते हुए इसमें अपनी भागीदारी दिखाई.

डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शनकारियों ने फाड़े पोस्टर
पटना में डाकबंगला चौराहा पर लगे बीजेपी के पोस्टर फाड़े गए. पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो हंगामा कर रहे लोग मौके पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों से ही उलझ गए. वहीं भारत बंद समर्थकों ने डाक बंगला चौराहे पर लगे बीजेपी और जदयू के पोस्टर फाड़े. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. इसके जवाब में एनडीए समर्थकों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए.

देखें वीडियो

बंद समर्थकों ने पोस्टर पर निकाला गुस्सा
भारत बंद के समर्थन में बिहार महागठबंधन के सभी विपक्षी दल सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. तकरीबन सभी जिलों में चक्का जाम और बंद का व्यापक असर दिख रहा है. इसी दौरान पटना के डाकबंगला चौराहे पर पोस्टरों को भी बंद समर्थकों ने फाड़ना शुरू कर दिया. पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी का तस्वीर बनी हुई थी. जिस पर बंद समर्थकों ने अपना गुस्सा निकाला.

डाकबंगला चौराहा पर पूर्व सांसद पप्पू यादव भी उतरे सड़कों पर
किसानों के बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करते हुए जन अधिकार पार्टी ने जमकर धरना प्रदर्शन किया. डाक बंगला चौराहे पर जाप संरक्षक पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशना साधा. इस दौरान सड़क को जाम कर दिया गया.

पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सब क्लियर है कि देश का किसान क्या चाहते हैं. केंद्र सरकार के सभी घटक दल उन्हें छोड़ रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को ऐसी कौन से जरूरत पड़ गई कि वो ऐसा कानून लेकर आए. प्राइवेट स्कूल जैसा ही कृषि कानून है, जैसे प्राइवेट स्कूलों के आने के बाद सरकारी स्कूल खत्म होने को हैं. पप्पू यादव ने कहा 16 दिसंबर से हम अनवरत धरना देंगे.

डाकबंगला चौराहा पर धरने पर बैठे मदन मोहन झा
पटना में कांग्रेस ने बंद का समर्थन करते हुए धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सड़क पर बैठ गए और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कृषि बिल किसानों के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसान इसे भलि-भांति जानते हैं. ऐसे में केंद्र सरकार या तो बिल वापस ले या तो इसमें संशोधित करें. पटना में कई जगह दुकानें खुली हैं इस पर मदन मोहन झा ने कहा कि हम किसी प्रकार की जोर जबरदस्ती नहीं कर रहे हैं. लोग समझदार हैं अपील करते ही वो दुकानें बंद कर दे रहे हैं. इस बंद को सफल बनाने के कांग्रेस पार्टी सभ्यता के साथ किसानों का समर्थन कर रही है.

फिलहाल, बिहार के अलग-अलग शहरों में किसानों के भारत बंद के समर्थन में विपक्षी पार्टियां सड़कों पर उतरीं. लखीसराय में प्रदर्शन के दौरान एक एम्बुलेंस फंस गई, जिसे बाद में राजद कार्यकर्ताओं ने आगे जाने दिया. वैशाली में दूल्हा दुल्हन की गाड़ी जाम में फंस गई. नालंदा में रेलवे ट्रैक पर बैठे आरजेडी कार्यक्रता ट्रेन की चपेट में आने से बाल बाल बच गए.

लखीसराय में प्रदर्शन के दौरान फंसी एम्बुलेंस
जिले के शहीद गेट के पास दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से किसान बिल को संशोधन को लेकर सड़क जाम कर दिया गया है. वहीं, इस जाम की वजह से कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस को भी नहीं जाने दे रहे थे. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को बाहर निकाला गया है. करीब एक घंटे तक एंबुलेंस जाम में फंसी रही.

वैशाली में दूल्हा दुल्हन की गाड़ी फंसी
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने हाईवे को पर धरना प्रदर्शन करते हुए आगजनी की और हाईवे जाम कर दिया. इसके बाद कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं, वाहनों की कतार के बीच शादी कर लौट रहा नवविवाहित जोड़ा फंस गया. कुल मिलाकर यात्रियों का खासा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. जिले की रफ्तार थम सी गई है. वैशाली में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है.

ट्रेन की चपेट में आने से बाल बाल बचे आरजेडी कार्यकर्ता
बंद के समर्थन में राजद कार्यकर्ता झंडा, बैनर लेकर पावापुरी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे. उन्होंने राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोकने की कोशिश की. ट्रेन को रोकने के लिए राजद कार्यकर्ताओं की ओर से लाल झंडा लेकर ट्रेन रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रेन की रफ्तार से दौड़ती आ रही थी. ट्रेन लगभग कार्यकर्ताओं के पास आ ही गई थी कि तभी सब ट्रैक से दूर भाग खड़े हुए और ट्रेन सरपट निकल गई.

पटना: भारत बंद को लेकर महागठबंधन ने किसान संगठन के भारत बंद का समर्थन किया है. लिहाजा, इस बंद को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता सक्रिय दिखाई दिये. किसान बिल के विरोध में बिहार के कई शहरों में महागठबंधन ने शहरी क्षेत्र को बंद कराया. सुबह से कई दलों के लोग जुलूस निकालते हुए अलग-अलग सड़कों पर घूमते रहे और मुख्य रूप से स्टेशन चौक पर प्रदर्शन किया.

किसानों बिल के विरोध में राजनीतिक उबाल दिख रहा है. महागठबंधन के पांचों घटक दल सहित अन्य कई संगठनों ने बंद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. तैयारी सुबह 11 बजे से थी लेकिन 6 बजे से ही बिहार में राजनीतिक दल सड़क पर उतर गए. वहीं इस राष्ट्रव्यापी बंद को बिहार में विपक्ष का पूरा समर्थन मिला. बिहार के मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के साथ कांग्रेस और वामदलों ने भी इस बंद का समर्थन किया. इसके अलावा रालोसपा और पप्पू यादव की पार्टी जाप ने भी किसान संगठनों के बंद को सही बताते हुए इसमें अपनी भागीदारी दिखाई.

डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शनकारियों ने फाड़े पोस्टर
पटना में डाकबंगला चौराहा पर लगे बीजेपी के पोस्टर फाड़े गए. पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो हंगामा कर रहे लोग मौके पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों से ही उलझ गए. वहीं भारत बंद समर्थकों ने डाक बंगला चौराहे पर लगे बीजेपी और जदयू के पोस्टर फाड़े. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. इसके जवाब में एनडीए समर्थकों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए.

देखें वीडियो

बंद समर्थकों ने पोस्टर पर निकाला गुस्सा
भारत बंद के समर्थन में बिहार महागठबंधन के सभी विपक्षी दल सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. तकरीबन सभी जिलों में चक्का जाम और बंद का व्यापक असर दिख रहा है. इसी दौरान पटना के डाकबंगला चौराहे पर पोस्टरों को भी बंद समर्थकों ने फाड़ना शुरू कर दिया. पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी का तस्वीर बनी हुई थी. जिस पर बंद समर्थकों ने अपना गुस्सा निकाला.

डाकबंगला चौराहा पर पूर्व सांसद पप्पू यादव भी उतरे सड़कों पर
किसानों के बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करते हुए जन अधिकार पार्टी ने जमकर धरना प्रदर्शन किया. डाक बंगला चौराहे पर जाप संरक्षक पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशना साधा. इस दौरान सड़क को जाम कर दिया गया.

पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सब क्लियर है कि देश का किसान क्या चाहते हैं. केंद्र सरकार के सभी घटक दल उन्हें छोड़ रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को ऐसी कौन से जरूरत पड़ गई कि वो ऐसा कानून लेकर आए. प्राइवेट स्कूल जैसा ही कृषि कानून है, जैसे प्राइवेट स्कूलों के आने के बाद सरकारी स्कूल खत्म होने को हैं. पप्पू यादव ने कहा 16 दिसंबर से हम अनवरत धरना देंगे.

डाकबंगला चौराहा पर धरने पर बैठे मदन मोहन झा
पटना में कांग्रेस ने बंद का समर्थन करते हुए धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सड़क पर बैठ गए और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कृषि बिल किसानों के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसान इसे भलि-भांति जानते हैं. ऐसे में केंद्र सरकार या तो बिल वापस ले या तो इसमें संशोधित करें. पटना में कई जगह दुकानें खुली हैं इस पर मदन मोहन झा ने कहा कि हम किसी प्रकार की जोर जबरदस्ती नहीं कर रहे हैं. लोग समझदार हैं अपील करते ही वो दुकानें बंद कर दे रहे हैं. इस बंद को सफल बनाने के कांग्रेस पार्टी सभ्यता के साथ किसानों का समर्थन कर रही है.

फिलहाल, बिहार के अलग-अलग शहरों में किसानों के भारत बंद के समर्थन में विपक्षी पार्टियां सड़कों पर उतरीं. लखीसराय में प्रदर्शन के दौरान एक एम्बुलेंस फंस गई, जिसे बाद में राजद कार्यकर्ताओं ने आगे जाने दिया. वैशाली में दूल्हा दुल्हन की गाड़ी जाम में फंस गई. नालंदा में रेलवे ट्रैक पर बैठे आरजेडी कार्यक्रता ट्रेन की चपेट में आने से बाल बाल बच गए.

लखीसराय में प्रदर्शन के दौरान फंसी एम्बुलेंस
जिले के शहीद गेट के पास दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से किसान बिल को संशोधन को लेकर सड़क जाम कर दिया गया है. वहीं, इस जाम की वजह से कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस को भी नहीं जाने दे रहे थे. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को बाहर निकाला गया है. करीब एक घंटे तक एंबुलेंस जाम में फंसी रही.

वैशाली में दूल्हा दुल्हन की गाड़ी फंसी
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने हाईवे को पर धरना प्रदर्शन करते हुए आगजनी की और हाईवे जाम कर दिया. इसके बाद कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं, वाहनों की कतार के बीच शादी कर लौट रहा नवविवाहित जोड़ा फंस गया. कुल मिलाकर यात्रियों का खासा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. जिले की रफ्तार थम सी गई है. वैशाली में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है.

ट्रेन की चपेट में आने से बाल बाल बचे आरजेडी कार्यकर्ता
बंद के समर्थन में राजद कार्यकर्ता झंडा, बैनर लेकर पावापुरी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे. उन्होंने राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोकने की कोशिश की. ट्रेन को रोकने के लिए राजद कार्यकर्ताओं की ओर से लाल झंडा लेकर ट्रेन रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रेन की रफ्तार से दौड़ती आ रही थी. ट्रेन लगभग कार्यकर्ताओं के पास आ ही गई थी कि तभी सब ट्रैक से दूर भाग खड़े हुए और ट्रेन सरपट निकल गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.