ETV Bharat / state

भारत बंद का बिहार में दिख मिलाजुला असर, देखिए कैसा रहा आपके जिले का हाल - betiya news

बिहार के अलग-अलग जिलों में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से बुलाए गए भारत बंद का व्यापक असर दिखा. इस दौरान लोगों ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

bihar
bihar
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 6:08 PM IST

पटना : प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से बुलाए गए भारत बंद का व्यापक असर दिखा. इस दौरान लोगों ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

एनआरसी और सीएए का विरोध
एनआरसी और सीएए के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से बुलाए गए भारत बंद का असर दरभंगा के शहरी इलाकों में देखने को मिला. यहां नवयुवकों की टोली सड़क को जाम कर एनआरसी, एनपीआर और सीएए को वापस लेने की मांग कर अपवनी आवाज को बुलंद कर रहे थे. भारत बंद को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

bihar
प्रदर्शन कर रहे छात्र

पहली बार प्रदर्शन में दिखे एआईएमआईएम के झंडे और बैनर
बेतिया में भी भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला.यहां भी प्रदर्शनकारियों ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने काला कानून वापस लेने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रही. वहीं, प्रदर्शन के दौरान पहली बार बेतिया में एआईएमआईएम के झंडे और बैनर देखने को मिले.

बहुजन पार्टी के नेताओं ने सरकार पर जमकर हमला बोला
बक्सर जिले में भी एनआरसी, सीएए और एनपीआर के विरोध में सड़क पर उतरे बहुजन पार्टी के नेताओं ने सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इस बिल को वापस लेने की मांग की.

एनआरसी और सीएए का विरोध में महिलाओं ने भी लिया हिस्सा
समस्तीपुर जिले में भी सभी दल के लोग एकजुट होकर सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ सड़क पर उतर कर समस्तीपुर दरभंगा मार्ग को जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान महिलाएं भी सड़क पर उतर कर हाथ में पोस्टर और बैनर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही थी. रालोसपा, जन अधिकार पार्टी सहित बहुजन मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरकर इस कानून के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे.

मोतिहारी में भी बंद का दिखा व्यापक असर
मोतिहारी जिले में भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भारत बंद का मिला जुला असर दिखा. लोगों ने सड़कों पर उतर कर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया. बहुजन क्रांति मोर्चा के आह्वान पर हो रहे भारत बंद को विभिन्न राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिला. लेकिन भारत बंद को समर्थन देने वाले राजनीतिक दलों के नेता नदारद दिखे.

पटना : प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से बुलाए गए भारत बंद का व्यापक असर दिखा. इस दौरान लोगों ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

एनआरसी और सीएए का विरोध
एनआरसी और सीएए के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से बुलाए गए भारत बंद का असर दरभंगा के शहरी इलाकों में देखने को मिला. यहां नवयुवकों की टोली सड़क को जाम कर एनआरसी, एनपीआर और सीएए को वापस लेने की मांग कर अपवनी आवाज को बुलंद कर रहे थे. भारत बंद को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

bihar
प्रदर्शन कर रहे छात्र

पहली बार प्रदर्शन में दिखे एआईएमआईएम के झंडे और बैनर
बेतिया में भी भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला.यहां भी प्रदर्शनकारियों ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने काला कानून वापस लेने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रही. वहीं, प्रदर्शन के दौरान पहली बार बेतिया में एआईएमआईएम के झंडे और बैनर देखने को मिले.

बहुजन पार्टी के नेताओं ने सरकार पर जमकर हमला बोला
बक्सर जिले में भी एनआरसी, सीएए और एनपीआर के विरोध में सड़क पर उतरे बहुजन पार्टी के नेताओं ने सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इस बिल को वापस लेने की मांग की.

एनआरसी और सीएए का विरोध में महिलाओं ने भी लिया हिस्सा
समस्तीपुर जिले में भी सभी दल के लोग एकजुट होकर सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ सड़क पर उतर कर समस्तीपुर दरभंगा मार्ग को जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान महिलाएं भी सड़क पर उतर कर हाथ में पोस्टर और बैनर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही थी. रालोसपा, जन अधिकार पार्टी सहित बहुजन मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरकर इस कानून के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे.

मोतिहारी में भी बंद का दिखा व्यापक असर
मोतिहारी जिले में भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भारत बंद का मिला जुला असर दिखा. लोगों ने सड़कों पर उतर कर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया. बहुजन क्रांति मोर्चा के आह्वान पर हो रहे भारत बंद को विभिन्न राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिला. लेकिन भारत बंद को समर्थन देने वाले राजनीतिक दलों के नेता नदारद दिखे.

Intro:एनआरसीसी और सीएए के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से बुलाए गए भारत बंद का असर दरभंगा के शहरी इलाकों में देखने को मिल रहा है। जहां नवयुवकों की टोली सड़क को जाम कर एनआरसी एनपीआर और सीएए को वापस लेने की मांग कर अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं। वहीं भारत बंद को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई है।


Body:सड़क जाम कर कानून वापस लेने की कर रहे है मांग

वही बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में उतरे नवयुवको ने करमगंज तथा समस्तीपुर दरभंगा पथ को जिला स्कूल के समीप जाम कर अपना विरोध प्रकट रहे है। हांलाकि आंदोलन कर रहे लोगो के द्वारा आवश्यक सेवाओ को आने जाने दे रहे है। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा कंट्रोल रूम से पल-पल सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लगातार किया जा रहा है। वही प्रदर्शनकारी लगातार नो एनआरसी नो सीएए का नारा लगाकर इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।


Conclusion:हिंदुस्तान में जितने भी धर्म के लोग है सभी को अपनी मांग रखने की है आजादी

वही प्रदर्शन कर रहे फिरोज आलम ने कहा कि सीएए और एनआरसी को बिल्कुल खत्म करना है। इसको किसी हालत में भी लागू नहीं होने देंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि हिंदुस्तान में जितने भी धर्म के लोग है, चाहे वे हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई कोई हो सबको अधिकार बनता है कि वह अपनी मांगों को लेकर प्रोटेस्ट कर सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि मोदी और शाह जो बोलते हैं कि हम पीछे नहीं हटेंगे, तो हमलोगो का कहना है कि अगर वे एक इंच पीछे हटे तो कुआ में गिरेंगे, जिससे वे फिर कभी दोबारा नहीं निकल पायेगे। इसीलिए उन से अनुरोध है कि इस कानून को वापस ले और देश की जनता को चैन से रहने दे।

Byte ------------

फिरोज आलम, आंदोलनकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.