ETV Bharat / state

RJD ने NDA के 200 पार के दावे को नकारा, कहा- चुनाव में होगा सूपड़ा साफ

author img

By

Published : Jan 22, 2020, 11:58 AM IST

भाई वीरेंद्र ने कहा कि जेडीयू कुछ भी दावा करे, लेकिन हकीकत ये है कि इस बार वो 2 अंकों में भी नहीं पहुंचेगा. जेडीयू का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. यही नहीं बीजेपी के साथ तालमेल भी टूट जाएगा और दोनों अलग चुनाव लड़ेंगे.

bhai virendra
भाई वीरेंद्र

पटना: बिहार विधानसभा का चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है, लेकिन उससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति में तूफान मचा है. खासकर सत्ताधारी दल जेडीयू के कई नेता बीजेपी के साथ दिल्ली में गठबंधन किये जाने पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. इन सबके बीच मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 के पार जाएगी. बिहार में नीतीश कुमार का कोई अल्टरनेटिव नहीं है. 14 सालों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो विकास का कार्य हुआ है, वह जनता देख रही है.

'2 अंकों में भी नहीं पहुंचेगा जेडीयू'
जेडीयू के दावे पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जेडीयू कुछ भी दावा करे, लेकिन हकीकत ये है कि इस बार वो 2 अंकों में भी नहीं पहुंचेगा. जेडीयू का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. यही नहीं बीजेपी के साथ तालमेल भी टूट जाएगा और दोनों अलग चुनाव लड़ेंगे. वहीं, नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के दावे पर आरजेडी नेता ने कहा कि विकास यही हुआ है कि हत्या, लूट और भ्रष्टाचार की घटना लगातार बढ़ी है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: बांका: बालू डंपिंग की वजह से बर्बाद हो रहे हैं फसल, विरोध करने पर ग्रामीणों से हुई झड़प

जेडीयू के कुछ नेताओं में नाराजगी
बता दें बीजेपी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जेडीयू की तरफ से लगातार दावे भी हो रहे हैं. वहीं सीएए, एनपीआर, एनआरसी को लेकर जेडीयू के कुछ नेताओं में नाराजगी भी दिख रही है. साथ ही पार्टी के फैसले पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. यही कारण है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से भी ऐसे नेताओं को दूर रखा गया है. ऐसे में जदयू का दावा पार्टी में उठ रहे विरोध को ज्यादा तूल नहीं देने की कोशिश माना जा रहा है.

पटना: बिहार विधानसभा का चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है, लेकिन उससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति में तूफान मचा है. खासकर सत्ताधारी दल जेडीयू के कई नेता बीजेपी के साथ दिल्ली में गठबंधन किये जाने पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. इन सबके बीच मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 के पार जाएगी. बिहार में नीतीश कुमार का कोई अल्टरनेटिव नहीं है. 14 सालों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो विकास का कार्य हुआ है, वह जनता देख रही है.

'2 अंकों में भी नहीं पहुंचेगा जेडीयू'
जेडीयू के दावे पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जेडीयू कुछ भी दावा करे, लेकिन हकीकत ये है कि इस बार वो 2 अंकों में भी नहीं पहुंचेगा. जेडीयू का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. यही नहीं बीजेपी के साथ तालमेल भी टूट जाएगा और दोनों अलग चुनाव लड़ेंगे. वहीं, नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के दावे पर आरजेडी नेता ने कहा कि विकास यही हुआ है कि हत्या, लूट और भ्रष्टाचार की घटना लगातार बढ़ी है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: बांका: बालू डंपिंग की वजह से बर्बाद हो रहे हैं फसल, विरोध करने पर ग्रामीणों से हुई झड़प

जेडीयू के कुछ नेताओं में नाराजगी
बता दें बीजेपी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जेडीयू की तरफ से लगातार दावे भी हो रहे हैं. वहीं सीएए, एनपीआर, एनआरसी को लेकर जेडीयू के कुछ नेताओं में नाराजगी भी दिख रही है. साथ ही पार्टी के फैसले पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. यही कारण है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से भी ऐसे नेताओं को दूर रखा गया है. ऐसे में जदयू का दावा पार्टी में उठ रहे विरोध को ज्यादा तूल नहीं देने की कोशिश माना जा रहा है.

Intro:पटना-- दिल्ली विधानसभा चुनाव के सियासत के बीच जदयू मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया है बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 के पार जाएगी । बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो विकास हुआ है जनता देख रही है । आरजेडी ने कहा कि इस बार जदयू समाप्त हो जाएगा 2 अंक में भी सीट नहीं ला पाएगा बीजेपी भी अलग हो जाएगी। भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में विकास नहीं हर जगह लूट हत्या और भ्रष्टाचार है।
पेश है रिपोर्ट----


Body: बिहार में नीतीश का अल्टरनेटिव नहीं---
बिहार विधानसभा का चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है और उससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति में तूफान मचा है । खासकर सत्ताधारी दल जदयू के कई नेता बीजेपी के साथ दिल्ली में गठबंधन किये जाने पर सवाल खड़ा कर रहे हैं । और इन सबों के बीच जदयू मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 के पार जाएगी । बिहार में नीतीश कुमार का कोई अल्टरनेटिव नहीं है। 14 सालों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो विकास का कार्य हुआ है वह दिख रहा है।
बाईट--अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
आरजेडी का दावा जदयू 2 अंकों में भी नहीं ला पायेगा---
जदयू के दावे पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जदयू दावा कुछ करे, लेकिन हकीकत है इस बार जदयू 2 अंकों में भी नहीं पहुंचेगा, जदयू का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। यही नहीं बीजेपी के साथ तालमेल भी टूट जाएगा और दोनों अलग चुनाव लड़ेंगे। नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के दावे पर आरजेडी नेता ने कहा कि विकास यही हुआ है कि हत्या और लूट भ्रष्टाचार की घटना लगातार बढ़ी है।
बाईट--भाई वीरेंद्र, राजद नेता।


Conclusion:बीजेपी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। और जदयू के तरफ से लगातार दावे भी हो रहे हैं। सीएए, एनपीआर, एन आर सी को लेकर जदयू के कुछ नेताओं में नाराजगी भी दिख रही है और पार्टी डिसीजन पर सवाल भी खड़ा कर रहे हैं और यही कारण है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से भी ऐसे नेताओं को दूर रखा गया है । ऐसे में जदयू का दावा पार्टी में उठ रहे विरोध को ज्यादा तूल न मिले कोशिश माना जा रहा है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.