पटना: राजधानी पटना में सेक्स रैकेट का खुलासा (Sex racket busted in Patna) हुआ है. मामला पटना बेऊर थाना क्षेत्र के कल्याणी कॉपरेटिव फेस 2 का है. जहां ग्रामीणों ने सेक्स रैकेट का आरोप लगाते हुए 3 महिला और एक पुरुष को पकड़ा है जबकि तीन लोग भागने में कामयाब हो गए. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. बेऊर पुलिस मौके पर पहुंची और 3 महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
पढ़ें-पटना में स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, 3 लड़कियां सहित 6 गिरफ्तार
किराए के मकान में चल रहा था रैकेट: बता दें कि पिछले एक महीने से यहां किराए के मकान को लेकर जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था. इसको लेकर लगातार स्थानीय लोग नजर बनाए हुए थे और आज आक्रोशित होकर के जिस्मफरोशी करते 3 महिलाओं और एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए युवक ने भी इस बात को माना है कि यहां गलत काम हो रहा था. वहीं इस बात की स्वीकृति पकड़ी गई महिलाओं ने भी की है. पकड़ी गई महिला ने बताया कि यहां दो और महिला मिलकर करती थी. हालांकि आज जो लड़के आए थे वह गलत काम नहीं किर रहे थे.
पुलिस कर रही है मामले की जांच: राजधानी पटना में सेक्स रॉकेट का धंधा सामने आ रहा है. वही पुलिस ने करवाई करते हुए बेऊर थाना क्षेत्र के कल्याणी कॉपरेटिव फेज 2 में चल रहे सेक्स रॉकेट के धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर छापेमारी की गई है. पुलिस की जांच के बाद ही इस मामले में कुछ पता चल पाएगा.
"स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर छापेमारी की गई है. ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि यहां किराए के मकान में ये लोग सेक्स रॉकेट चला रहे है. आसपास को लोगों ने कहा कि उन्होंने लड़का और लड़की को पकड़ के रखा है. आगे की जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा."- अशोक कुमार सिंह, एसआई बेउर थाना
पढ़ें-सिवान में सेक्स रैकेट का खुलासा: गोरखपुर से लाई जातीं थी लड़कियां, अफसर भी लगाते थे हाजिरी