पटना: पूरे देश में बिहार का बेगूसराय लोकसभा सीट हॉट सीट बना हुआ है. यहां से सीपीआई के कन्हैया कुमार, बीजेपी से गिरिराज सिंह और राजद से तनवीर हसन चुनावी मैदान में है. इस सीट से राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. वहीं, यहां से सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रहे हैं.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने इस सीट को लेकर कहा कि यहां लड़ाई मंडल बनाम कमंडल है. पिछले चुनाव में भी राजद प्रत्याशी तनवीर हसन को चार लाख से ज्यादा वोट मिले थे. इस बार लड़ाई किसी से नहीं है. तनवीर हसन यहां से भारी मतों से चुनाव जीतेंगे.
अपनी-अपनी जीत का दावा
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद इस सीट को लेकर कहते हैं कि प्रदेश में किसी भी सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई में राजद का पसीना छूट रहा है. बेगूसराय सीट से गिरिराज सिंह भारी मतों से चुनाव जीतने जा रहे हैं. महागठबंधन का उम्मीदवार तो दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहा है. कन्हैया कुमार का तो नाम तक नहीं है. वहीं, सीपीआई नेता मोहम्मद जब्बार ने कहा कि कन्हैया कुमार से किसी की लड़ाई ही नहीं है. बेगूसराय की जनता एकतरफा कन्हैया कुमार के साथ है.
मधेपुरा सीट भी काफी चर्चा में है
वहीं, प्रदेश में बेगूसराय के साथ-साथ मधेपुरा सीट भी काफी चर्चा में है. इस सीट से दो दिग्गज चुनावी मैदान में है. राजद से शरद यादव, और जाप से पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही जदयू से दिनेश यादव भी चुनावी मैदान में टक्कर दे रहे हैं. इस सीट को लेकर भी सभी अपनी जीत की दावा कर रहे हैं.