ETV Bharat / state

हॉट सीट बना बेगूसराय, त्रिकोणीय मुकाबले में अपनी-अपनी जीत का दावा - CPI

पूरे देश में बिहार के बेगूसराय हॉट सीट बना हुआ है. इस सीट से दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

बेगूसराय प्रत्याशी
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 6:24 PM IST

पटना: पूरे देश में बिहार का बेगूसराय लोकसभा सीट हॉट सीट बना हुआ है. यहां से सीपीआई के कन्हैया कुमार, बीजेपी से गिरिराज सिंह और राजद से तनवीर हसन चुनावी मैदान में है. इस सीट से राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. वहीं, यहां से सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रहे हैं.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने इस सीट को लेकर कहा कि यहां लड़ाई मंडल बनाम कमंडल है. पिछले चुनाव में भी राजद प्रत्याशी तनवीर हसन को चार लाख से ज्यादा वोट मिले थे. इस बार लड़ाई किसी से नहीं है. तनवीर हसन यहां से भारी मतों से चुनाव जीतेंगे.

बेगूसराय सीट को लेकर बयानबाजी

अपनी-अपनी जीत का दावा

भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद इस सीट को लेकर कहते हैं कि प्रदेश में किसी भी सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई में राजद का पसीना छूट रहा है. बेगूसराय सीट से गिरिराज सिंह भारी मतों से चुनाव जीतने जा रहे हैं. महागठबंधन का उम्मीदवार तो दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहा है. कन्हैया कुमार का तो नाम तक नहीं है. वहीं, सीपीआई नेता मोहम्मद जब्बार ने कहा कि कन्हैया कुमार से किसी की लड़ाई ही नहीं है. बेगूसराय की जनता एकतरफा कन्हैया कुमार के साथ है.

मधेपुरा सीट भी काफी चर्चा में है

वहीं, प्रदेश में बेगूसराय के साथ-साथ मधेपुरा सीट भी काफी चर्चा में है. इस सीट से दो दिग्गज चुनावी मैदान में है. राजद से शरद यादव, और जाप से पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही जदयू से दिनेश यादव भी चुनावी मैदान में टक्कर दे रहे हैं. इस सीट को लेकर भी सभी अपनी जीत की दावा कर रहे हैं.

पटना: पूरे देश में बिहार का बेगूसराय लोकसभा सीट हॉट सीट बना हुआ है. यहां से सीपीआई के कन्हैया कुमार, बीजेपी से गिरिराज सिंह और राजद से तनवीर हसन चुनावी मैदान में है. इस सीट से राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. वहीं, यहां से सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रहे हैं.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने इस सीट को लेकर कहा कि यहां लड़ाई मंडल बनाम कमंडल है. पिछले चुनाव में भी राजद प्रत्याशी तनवीर हसन को चार लाख से ज्यादा वोट मिले थे. इस बार लड़ाई किसी से नहीं है. तनवीर हसन यहां से भारी मतों से चुनाव जीतेंगे.

बेगूसराय सीट को लेकर बयानबाजी

अपनी-अपनी जीत का दावा

भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद इस सीट को लेकर कहते हैं कि प्रदेश में किसी भी सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई में राजद का पसीना छूट रहा है. बेगूसराय सीट से गिरिराज सिंह भारी मतों से चुनाव जीतने जा रहे हैं. महागठबंधन का उम्मीदवार तो दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहा है. कन्हैया कुमार का तो नाम तक नहीं है. वहीं, सीपीआई नेता मोहम्मद जब्बार ने कहा कि कन्हैया कुमार से किसी की लड़ाई ही नहीं है. बेगूसराय की जनता एकतरफा कन्हैया कुमार के साथ है.

मधेपुरा सीट भी काफी चर्चा में है

वहीं, प्रदेश में बेगूसराय के साथ-साथ मधेपुरा सीट भी काफी चर्चा में है. इस सीट से दो दिग्गज चुनावी मैदान में है. राजद से शरद यादव, और जाप से पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही जदयू से दिनेश यादव भी चुनावी मैदान में टक्कर दे रहे हैं. इस सीट को लेकर भी सभी अपनी जीत की दावा कर रहे हैं.

Intro:बिहार के अंदर दूसरे चरण के चुनाव होने हैं और उससे पहले जातिगत बहुलता वाले लोकसभा क्षेत्र से दो बड़े नेताओं राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा हुआ है केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और महागठबंधन के कद्दावर नेता शरद यादव त्रिकोण आत्मक लड़ाई के फसते दिख रहे हैं । नेता अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए चिलचिलाती धूप में खूब पसीना बहा रहे हैं


Body:बेगूसराय और मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में जातिगत वोट बैंक प्रत्याशियों की जीत और हार को सुनिश्चित करती है बेगूसराय में जहां भूमिहार जाति के लोग प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करते हैं वही मधेपुरा लोकसभा सीट पर यदुवंशी वोटर जीत हार का फासला तय करते हैं ।
बेगूसराय लोकसभा सीट पर जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर है वहीं मधेपुरा लोकसभा सीट पर समाजवादी नेता और प्रखर वक्ता शरद यादव संभवत अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं ।
दोनों लोकसभा सीट पर समानता यह दिखाई दे रही है कि एक ही जाति के उम्मीदवार आमने सामने हैं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जहां युवा नेता कन्हैया कुमार चुनौती दे रहे हैं वहीं शरद यादव के समक्ष पप्पू यादव ने चुनौती खड़ी कर रखी है


Conclusion:चुनावी जंग में दावों का दौर भी जारी है । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्य सचिव मंडल के सदस्य मोहम्मद जब्बार ने दावा किया है कि बेगूसराय लोकसभा सीट पर हर हाल में जीत कन्हैया की होगी हमारा सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से है महा गठबंधन के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर होंगे ।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने बेगूसराय और मधेपुरा सीट पर अपनी जीत का दावा किया है रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि लड़ाई मंडल बनाम कमंडल है और जहां एक और तनवीर हसन चुनाव जीतेंगे वही दूसरी तरफ शरद यादव को भी जीतने से कोई रोक नहीं सकता रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि पप्पू यादव से राजद को कोई परेशानी नहीं होने वाली है ।
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद लें राजद और सीपीआई के दामों को एक सिरे से खारिज किया निखिल आनंद ने कहा है कि गिरिराज सिंह बड़े मतों के अंतर से जीतेंगे और कन्हैया तीसरे स्थान पर रहेंगे जहां तक सवाल मधेपुरा का है तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव की जीत सुनिश्चित है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.