पटना: बिहार बोर्ड कार्यालय के सामने सैकड़ों छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि सरकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है.
छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप
दरअसल बिहार में इन दिनों तकरीबन 8 साल बाद माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 35000 से अधिक शिक्षकों की बहाली की जाएगी. आक्रोशित छात्रों का कहना है कि त B.ed फाइनल इयर के अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया जा रहा है. वहीं, कई छात्रों ने यह भी बताया कि कॉमर्स विषय को इस परीक्षा में शामिल नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि ऐसा कर बोर्ड, छात्रों के भविष्य को दांव पर लगा रही है.
'शिक्षक पात्रता परीक्षा पर विचार करे बोर्ड'
करीब तीन घंटे तक हंगामा और विरोध प्रदर्शन चलता रहा. वहीं, छात्रों के हो हंगामा को देख बिहार बोर्ड प्रशासन ने उसकी सुध तक नहीं ली. जिससे आक्रोशित छात्रों ने बिहार बोर्ड प्रशासन को चेतावनी दी और कहा कि जल्द हमारी मांग पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. छात्रों ने कहा कि हम अपने भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे. बिहार बोर्ड को उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के संशोधन पर विचार करना होगा.