पटना: बिहार में आयोजित होने वाली B.Ed कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. बैचलर ऑफ एजुकेशन कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. मालूम हो कि इस परीक्षा का आयोजन अगले आठ अप्रैल को (BEd Common Entrance Test on 8th April) किया जाएगा. एक ही शिफ्ट में आयोजित होने वाली इस परीक्षा को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः बिहार BEd एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट घोषित, समस्तीपुर का प्रीतम और पटना की राखी बनी टॉपर
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को बनाया गया है नोडलः जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के लिए 1,84,233 उम्मीदवारों ने आवेदन दिया है. इनमें 96,673 महिलाएं और 84,560 पुरूष अभ्यर्थी हैं. बिहार B.ed कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा को नोडल यूनिवर्सिटी बनाया गया है. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए के लिए अभ्यर्थियों को बिहार CET B.Ed की आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाना होगा. इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अभ्यर्थियों को अपना लॉगइन डिटेल डालना होगा. लॉगइन डिटेल सबमिट करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा. इसके बाद उसे डाउनलोड किया जा सकता है.
15 मार्च तक लिये गए थे आवेदन: बता दें कि इस टेस्ट के लिए गत 20 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे. इसके बाद 16 मार्च से 20 मार्च तक लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई थी. बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एक हजार रुपये शुल्क तय किया गया था, जबकि डिफरेंटली एबल्ड, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी, बीसी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 750 रुपये तय किए गए थे.