पटना(बाढ़): देश में कोरोना का कहर कई महीनों से लगातार जारी है, जिस पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क पहनना जरूरी बताया जा रहा है. इस तरह के सभी प्रयासों के बावजूद भी कोरोना संक्रमण की वृद्धि में कोई कमी नहीं आ रही है.
16 जुलाई से 31 जुलाई किया गया है लॉकडाउन
16 जुलाई से 31 जुलाई तक फिर से लॉकडाउन किया गया है. सरकारी आदेश धरातल पर आम लोगों के बीच कितना कामयाब है, इसी की जांच करने के लिए बाढ़ बीडीओ अमरेंद्र कुमार और बाढ़ थाना अध्यक्ष संजीत कुमार दल-बल के साथ बाजार पहुंचे. वहां कई लोग बगैर मास्क के पाए गए, जिन्हें सरकार की तरफ से मास्क मुहैया करवाया गया और लगातार पहनने की हिदायत दी गई. साथ में 50 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से जुर्माना भी वसूला गया.
दुकानों को भी किया गया सील
दूसरी तरफ जो दुकानदार लॉकडाउन की अवधि में भी समय सारणी के विरुद्ध दुकान खोले हुए पाए गए, उनकी दुकानों को भी एहतियातन सील किया गया. ताकि इसका संदेश दूर-दूर तक जाए और सरकारी नियम कानून का शत-प्रतिशत पालन हो.