पटना: इस साल बिहार स्थापना दिवस के मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से प्रदेश में क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा. ये आयोजन 21 मार्च से 27 मार्च तक होगा. इस लीग में बिहार की 5 फ्रेंचाइजी टीमें आईपीएल की तर्ज पर आपस में भिड़ेंगी. बिहार क्रिकेट लीग में कई इंटरनेशनल खिलाड़ी भी जुड़ेंगे.
बिहार क्रिकेट लीग में पटना पायलट्स, दरभंगा डायमंड्स, आरा एवेंजर्स, भागलपुर बुल्स और गया ग्लेडिएटर्स टीमें खेलेंगी. लीग के सभी मैचों का एक ग्लोबल स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. वहीं, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके सनत जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, वेंकटेश प्रसाद, आरपी सिंह और डेनी मेडिसन भी इस लीग से जुड़ेंगे. ये सभी खिलाड़ी टीम के मेंटर के तौर पर मौजूद रहेंगे. हालांकि क्रिस गेल और अन्य कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की बातचीत चल रही है.
100 से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के मेंटर शिप में खेलने से खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ेगा. बिहार क्रिकेट लीग के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 27 फरवरी को होगा. इसमें 100 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे.
"राज्य के खिलाड़ियों में बिहार क्रिकेट लीग को लेकर काफी उत्साह है. सभी खिलाड़ी काफी रोमांचित हैं. इस टूर्नामेंट में बिहार और झारखंड के खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल होंगे. टूर्नामेंट से जुड़ने के लिए क्रिकेटर क्रिस गेल से भी बातचीत चल रही है. उन्हें बिहार क्रिकेट लीग से जुड़ने का आग्रह किया गया है. हालांकि जो भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे वो बतौर मेंटर और गाइड नजर आएंगे. इस लीग का सभी मैच पटना के राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम में खेले जाएंगे."- कुमार अरविंद, ज्वाइंट सेक्रेट्री, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन
'लंबे समय से था इसका इंतजार'
शेखपुरा जिले के लिए क्रिकेट खेलने वाले और पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी दीपक राजा ने बताया कि वह बिहार क्रिकेट लीग टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं. राज्य में इस तरह के आयोजन का उसे बहुत लंबे समय से इंतजार था. साथ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में खेलने से उसके खेल की तकनीक का भी विकास होगा. कई नई तकनीक के बारे में भी जान सकेंगे. ऐसे बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने से आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.
ये भी पढे़ं- आइपीएल के तर्ज पर होगा सरोजनी नायडू महिला क्रिकेट टूर्नामेंट, खिलाड़ियों की लगेगी बोली
खिलाड़ियों में उत्साह
नालंदा के खिलाड़ी नवीन कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट के आयोजन की जानकारी जब से मिली है वो काफी खुश और उत्साहित है. बिहार के क्रिकेटरों को इस प्रकार के टूर्नामेंट का लंबे समय से इंतजार था. इस टूर्नामेंट के माध्यम से बिहार की प्रतिभा दुनिया के सामने दिखेगी. वहीं, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के मार्गदर्शन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और खेल के अच्छे स्किल भी डेवेलप होंगे.
उर्जा स्टेडियम में मैच का आयोजन
बता दें कि उर्जा स्टेडियम में फ्लडलाइट की व्यवस्था है. वहीं, खिलाड़ी मोइनुल हक स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे. मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश की अनुमति के बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा. अगर सरकार की तरफ से प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जाती है तो बीसीए की तरफ से स्टेडियम में दर्शकों के आने की इजाजत दी जाएगी.