पटना: बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र (Patliputra Police Station) स्थित बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (Bihar Cricket Association) के गेस्ट हाउस में गुरुवार की रात छापेमारी की गई. जहां पुलिस ने बीसीए के जनरल मैनेजर (प्रशासनिक) नीरज सिंह राठौर (BCI GM Neeraj Singh Rathore) को शराब पीते गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक बोतल शराब और शराब के साथ सेवन करने वाली सामग्री भी बरामद की है.
इसे भी पढ़ें: पटनाः शराब के नशे में LJP नेता समेत चार लोग गिरफ्तार
इस मामले की जानकारी देते हुए पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अल्पना मार्केट के पास मानव इंक्लेव के फ्लैट नंबर- 404 में कुछ लोग हंगामा कर रहे हैं. सूचना पाकर पुलिस जब वहां पहुंची, तो नीरज फर्श पर बैठकर शराब पीते पाए गए. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नीरज राठौर को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में वोटर्स को लुभाने के मंसूबों पर फिरा पानी, झाड़ियों में छुपाकर रखा विदेशी शराब जब्त
दरअसल नीरज मूल रूप से सीतामढ़ी के रहने वाले है. वह झारखंड में क्रिकेट प्लेयर भी रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि जिस फ्लैट में बीसीए का गेस्ट हाउस है, वह झारखंड के एक सांसद का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने फ्लैट को सील कर दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में शराब संबंधित मामले की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) पर दे सकते हैं.