ETV Bharat / state

पेट्रोल महंगा हुआ तो लोगों ने Cycle को दी तवज्जो, पटना में e-साइकिल की बढ़ी बिक्री

बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price In Bihar) नई ऊंचाई पर पहुंच गई है. पटना में अपनी गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने वाले वाहन चालकों के पसीने निकलते नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोग अब e-साइकिल को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं और इसी कड़ी में राजधानी पटना में बैटरी से संचालित होने वाली साइकिल की बिक्री (Battery Cycle Sale In Patna) बढ़ गई है. पढ़ें पूरी खबर..

battery cycle sale in patna
बैटरी साइकिल की बिक्री बढ़ी
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 11:54 AM IST

पटना: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बिहार में तेल की कीमत अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. प्रदेश में बीते 20 दिन के अंदर वाहन ईंधन की कीमतों (Vehicle Fuel Price In Bihar) में करीब 10 से 12 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. बिहार समेत देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. जिसका सीधा असर तेल के ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है. ऐसे में लोग बड़े हुए पेट्रोल के भाव के कारण अब e-साइकिल को ज्यादा तवज्जो देते नजर आ रहे हैं. बिहार की राजधानी पटना में बैटरी से चलने वाली साइकिल की बिक्री (Battery Operated Cycle Sale In Patna) बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें - VIDEO: पेट्रोल के बढ़े दाम तो बिजली कर्मचारी घोड़े पर सवार होकर निकला बिल वसूलने

दरअसल, लगातार पेट्रोल की कीमत बढ़ रहे हैं और ऐसे में पिछले कुछ महीनों से बैटरी से संचालित होने वाले साइकिलों की बिक्री में काफी तेजी देखी जा रही है. e-साइकिल का निर्माण करने वाले साइकिल कारीगर कहते हैं कि 35 से 40 हजार रुपये में आने वाली यह बैटरी से संचालित होने वाली e-साइकिल एक बार चार्ज होने पर 40 किलोमीटर तक चलती है. कारीगर ने बताया कि धीरे-धीरे जब से पेट्रोल के भाव आसमान छू रहे हैं इस बैटरी से चलने वाली e-साइकिलों की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है. अमूमन दो से तीन बैटरी संचालित साइकिल की बिक्री एक साइकिल दुकान से रोजाना हो जा रही है.

बैटरी साइकिल बनाने वाले साइकिल मैकेनिक मोहम्मद आजाद कहते हैं कि पिछले 10 सालों से वह साइकिल बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बिहार में जैसे-जैसे पेट्रोल के भाव आसमान छू रहे हैं वैसे वैसे बैटरी से संचालित होने वाली साइकिल की बिक्री शहर में बड़ी है. महीने में 60 से 70 साइकिल की बिक्री वह अपने दुकान से कर देते हैं.

गौरतलब है कि, देश में ईंधन की कीमतें लगातार बेतहाशा बढ़ रही हैं. इसको लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा वृद्धि के लिए सरकार पर आरोप भी लगा रहे हैं. इनका आरोप है कि एक साजिश के तहत पांच राज्यों के चुनाव के दौरान पेट्रोल डीजल की कीमत में रोक लगाई गई थी. जैसे ही चुनाव खत्म हुए कीमत फिर बढ़ने लगी.

यह भी पढ़ें - घोड़े पर बैठकर बिजली बिल वसूलना पड़ा महंगा, विभाग ने कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया

तेल कंपनियों ने 9 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के रेट (Petrol Diesel Price In Bihar) जारी कर दिए हैं. जिसके अनुसार, बिहार में तेल की कीमत (Bihar Petrol Price) अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. आज पेट्रोल 116.53 रुपये और डीजल 101.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. ऐसे में पटना के लोग बैटरी से संचालित होने वाली साइकिल का उपयोग कर रहे है. जिससे पेट्रोल के साथ-साथ उनकी जेब पर पड़ने वाला अतिरिक्त बोझ भी बच रहा है और साइकिल चलाकर अपनी सेहत के प्रति जागरूक भी हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें - VIDEO: कार में टक्कर मारते हुए गड्ढे में पलटा टैंकर, लोग लूटने लगे पेट्रोल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बिहार में तेल की कीमत अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. प्रदेश में बीते 20 दिन के अंदर वाहन ईंधन की कीमतों (Vehicle Fuel Price In Bihar) में करीब 10 से 12 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. बिहार समेत देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. जिसका सीधा असर तेल के ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है. ऐसे में लोग बड़े हुए पेट्रोल के भाव के कारण अब e-साइकिल को ज्यादा तवज्जो देते नजर आ रहे हैं. बिहार की राजधानी पटना में बैटरी से चलने वाली साइकिल की बिक्री (Battery Operated Cycle Sale In Patna) बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें - VIDEO: पेट्रोल के बढ़े दाम तो बिजली कर्मचारी घोड़े पर सवार होकर निकला बिल वसूलने

दरअसल, लगातार पेट्रोल की कीमत बढ़ रहे हैं और ऐसे में पिछले कुछ महीनों से बैटरी से संचालित होने वाले साइकिलों की बिक्री में काफी तेजी देखी जा रही है. e-साइकिल का निर्माण करने वाले साइकिल कारीगर कहते हैं कि 35 से 40 हजार रुपये में आने वाली यह बैटरी से संचालित होने वाली e-साइकिल एक बार चार्ज होने पर 40 किलोमीटर तक चलती है. कारीगर ने बताया कि धीरे-धीरे जब से पेट्रोल के भाव आसमान छू रहे हैं इस बैटरी से चलने वाली e-साइकिलों की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है. अमूमन दो से तीन बैटरी संचालित साइकिल की बिक्री एक साइकिल दुकान से रोजाना हो जा रही है.

बैटरी साइकिल बनाने वाले साइकिल मैकेनिक मोहम्मद आजाद कहते हैं कि पिछले 10 सालों से वह साइकिल बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बिहार में जैसे-जैसे पेट्रोल के भाव आसमान छू रहे हैं वैसे वैसे बैटरी से संचालित होने वाली साइकिल की बिक्री शहर में बड़ी है. महीने में 60 से 70 साइकिल की बिक्री वह अपने दुकान से कर देते हैं.

गौरतलब है कि, देश में ईंधन की कीमतें लगातार बेतहाशा बढ़ रही हैं. इसको लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा वृद्धि के लिए सरकार पर आरोप भी लगा रहे हैं. इनका आरोप है कि एक साजिश के तहत पांच राज्यों के चुनाव के दौरान पेट्रोल डीजल की कीमत में रोक लगाई गई थी. जैसे ही चुनाव खत्म हुए कीमत फिर बढ़ने लगी.

यह भी पढ़ें - घोड़े पर बैठकर बिजली बिल वसूलना पड़ा महंगा, विभाग ने कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया

तेल कंपनियों ने 9 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के रेट (Petrol Diesel Price In Bihar) जारी कर दिए हैं. जिसके अनुसार, बिहार में तेल की कीमत (Bihar Petrol Price) अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. आज पेट्रोल 116.53 रुपये और डीजल 101.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. ऐसे में पटना के लोग बैटरी से संचालित होने वाली साइकिल का उपयोग कर रहे है. जिससे पेट्रोल के साथ-साथ उनकी जेब पर पड़ने वाला अतिरिक्त बोझ भी बच रहा है और साइकिल चलाकर अपनी सेहत के प्रति जागरूक भी हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें - VIDEO: कार में टक्कर मारते हुए गड्ढे में पलटा टैंकर, लोग लूटने लगे पेट्रोल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.