पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मभूषण स्वर्गीय राम विलास पासवान (Late Ram Vilas Paswan) के गांव शहरबनी (Shaharbani) में उनकी बरखी मनाई गई. जिसमें उनके पुत्र और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी शामिल हुए. चिराग पासवान पटना से वाया बख्तियारपुर, मोकामा, बेगूसराय, खगड़िया और अलौली होते हुए शहरबनी पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा में RJD और BJP नेताओं का जमावड़ा, JDU ने बनाई दूरी
शहरबनी पहुंचने पर चिराग पासवान की बड़ी मां ने उन्हें गले से लगाकर आशीर्वाद दिया. दरअसल बिहार के विभिन्न जिलों के नेताओं द्वारा स्वर्गीय रामविलास पासवान की जिले में बरखी मनाई जा रही है, इसी कड़ी में रामविलास पासवान के गांव शहरबनी में भी उनकी बरखी मनाई गई. चिराग पासवान ने इस कार्यक्रम में शिरकत की और पिता के विचारों और उद्देशयों को आगे बढ़ाने की बात की.
बता दें कि चिराग पासवान ने जिला अध्यक्ष और पूर्व प्रत्याशियों की बैठक में सभी को निर्देश दिया है कि सभी जिले में अपने-अपने स्तर से स्वर्गीय रामविलास पासवान की बरसी मनाई जाए. साथ ही रामविलास पासवान के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं. इसके साथ-साथ आगामी 8 अक्टूबर को मनाई जाने वाली पुण्यतिथि को भी यादगार बनाने हेतु अपने-अपने जिले से कार्यकर्ताओं और लोगों को लाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ेंः रामविलास की बरखी पर पीएम का पत्र, चिट्ठी पढ़ भावुक हुए 'मोदी के हनुमान'
बता दें कि लोजपा (LJP) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की बीते 12 सितंबर को बरखी थी. इस मौके पर राजधानी पटना के एसकेपुरी स्थित आवास पर चिराग पासवान ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. काफी धूमधाम से दिवंगत नेता की बरखी मनाई गई थी. जिसमें देश और राज्य के कई बड़े नेता शामिल हुए थे.