पटनाः बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड अंतर्गत बिहारी विगहा ग्राम पंचायत में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन एसडीओ सुमित कुमार ने किया. वहीं, ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीओ ने कई सरकारी स्कूलों का निरीक्षण भी किया. स्कूल के हालात देख एसडीओ ने नाराजगी जताई.
बाढ़ अनुमंडल अधिकारी ने विशेष स्कूलों की जांच के बाद ईटीवी भारत से बातचीत की. एसडीओ सुमित कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर में कमियां पायी गई है. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) आयोजन स्थल से गायब हैं. एसडीओ ने इस पर कारण बताओ नोटिस जारी करने की भी बात कही. विदित हो कि कड़ाके की ठंड की वजह से अधिकांश विद्यालय बंद है, फिर भी शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहना जरूरी बताया गया है.
लाभार्थियों के बीच बांटे गए स्वीकृति पत्र
बाढ़ एसडीओ सुमित कुमार ने ग्राम विकास शिविर में बिहारी विगहा पंचायत के 400 लोगों के बीच वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और नि:शक्त पेंशन से संबंधित स्वीकृति पत्र हाथों-हाथ प्रदान दिया. उन्होंने शिविर के जरिए समस्याओं को सुलझाने का भी प्रयास किया. इस आयोजन में पंडारक बीडीओ पूजा कुमारी, एनटीपीसी थाना अध्यक्ष अमरदीप कुमार, पंडारक अंचल अधिकारी, पंडारक विपणन पदाधिकारी और कृषि पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ेंः शेल्टर होम पर CBI की रिपोर्ट से गरमायी सियासत, RJD बोली- बचाए जा रहे हैं सफेदपोश
ग्राम विकास शिविर में पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, बैंक और स्वास्थ्य विभाग की तरफ स्टाल भी लगाये गए. इस मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निष्पादन किया गया.