पटना: बाढ़ पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कई संगीन मामलों में लिप्त कुख्यात टिंकू उर्फ टकेला को धर दबोचा है. टिंकू के ऊपर लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन मामले दर्ज है. वो कई सालों से फरार चल रहा था.
पुलिस ने कुख्यात टिंकू को उस समय पकड़ा, जब वो चार पहिया वाहन पर सवार होकर किसी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा था. उसी दौरान पेट्रोलिंग पर निकले पुलिस कर्मियों ने उसे पहचान लिया. पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ पीछा करते हुए धर दबोचा.
क्या बोली एएसपी...
टिंकू की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि उस पर कुल 13 मामले दर्ज हैं, दो संगीन मामलों में टिंकू फरार चल रहा था. उसकी धर पकड़ के दौरान साथई चिंटू फरार होने में कामयाब रहा. टिंकू के पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुए हैं.