पटना: बाढ़ नगर परिषद में आज कल कुछ और ही नाजारा देखने को मिल रहा है. परिषद के पार्षद से लेकर सफाई कर्मी तक कार्यपालक पदाधिकारी के विरोध में हड़ताल पर बैठे हैं. हड़ताल पर कर्मी कार्यपालक पदाधिकारी पर कई आरोप लगा रहे हैं.
बाढ़ कार्यपालक पदाधिकारी के रवैया से परेशान नगर परिषद के कर्मी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. वार्ड पार्षदों का आरोप है कि 9 माह पहले कार्यपालक पदाधिकारी जया ने पदभार संभाली. पदभार के बाद से ही उनका रवैया ठीक नहीं था. इससे विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. वो डस्टबिन घोटला की आरोप लगा रही है,जबकि यह मामला हाई कोर्ट में चल रहा है. उनकी ट्रांसफर से बाद ही धरना खत्म की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पटना: नगर निगम की अनदेखी से धूल फांक रहा है करोड़ों की लागत से बना मॉड्यूलर टॉयलेट
'षड्यंत्र कर रहे हैं'
नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित सभी कर्मियों ने नगर परिषद के मेन गेट पर ताला जड़ दिया. इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने ताला खुलवाने के लिए पुलिस से शिकायत की. वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी का कहना है कि डस्टबिन घोटला के उजागर बाद ये सब मिलकर षड्यंत्र कर रहे हैं.