पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह के समर्थक बंटू सिंह लगातार कई खुलासे कर रहे हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री नीरज कुमार के कई फोटो दिखाए. इसके साथ बंटू सिंह ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी पंकज सिंह के साथ नीरज कुमार की सांठगांठ का आरोप लगाया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बंटू सिंह ने कहा कि बाढ़ स्टेशन पर पकड़े विवेका पहलवान के समर्थक चंदन और विक्की ने कोर्ट में बयान दिया है. दोनों ने कोर्ट में कहा कि विवेका पहलवान के भाई के केस में गवाह हैं. लेकिन वे कहते हैं कि वह इन दोनों को पहचानते ही नहीं हैं.
-
बाढ़ : AK-47 मामले में कोर्ट में पेश हुए बाहुबली MLA अनंत सिंह https://t.co/tea0DTqm29
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बाढ़ : AK-47 मामले में कोर्ट में पेश हुए बाहुबली MLA अनंत सिंह https://t.co/tea0DTqm29
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019बाढ़ : AK-47 मामले में कोर्ट में पेश हुए बाहुबली MLA अनंत सिंह https://t.co/tea0DTqm29
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019
मंत्री नीरज कुमार पर लगाया आरोप
इसके साथ अनंत सिंह के समर्थक बंटू ने मंत्री नीरज कुमार पर गंभीर पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पंडारक की रहने वाली एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के मामले में पंकज सिंह पॉक्सो एक्ट के आरोपी है. पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान नीरज कुमार उस आरोपी को अपनी गाड़ी में बैठा कर घुमाते रहे थे. अभी तक पंकज सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
जेल में बंद हैं अनंत सिंह
गौरतलब है कि अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था. जिसके बाद 25 अगस्त को बिहार पुलिस बाहुबली विधायक को पटना वापस लेकर आयी थी. 25 अगस्त को बाढ़ की अदालत ने मोकामा के विधायक को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस दौरान पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ भी कर चुकी है.