पटनाः बिहार की राजधानी पटनासिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर स्तिथ रौशन कॉपरेटिव सोसाइटी में बने रेजिडेंशियल मकान में औषधि नियंत्रक विभाग (Drug Control Department) और स्थानीय पुलिस ने छपामारी की. जहां से भारी मात्रा में सरकार के द्वारा प्रतिबंधित (Banned Drug Seized In Patna) कफ सिरप बरामद किया गया. ड्रग नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि इस मकान से 1513 लीटर कफ सिरप बरामद किए गये हैं.
ये भी पढ़ेंः छापेमारी के दौरान 4 पेटी प्रतिबंधित दवा बरामद, एक गिरफ्तार
भारी मात्रा में नशीली दवा बरामदः ड्रग नियंत्रण अधिकारी दुर्गेश कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर में बने रेजिडेंशियल एरिया में एक मकान में भारी मात्रा में नशीली दवा रखी है. जिसकी सूचना पर ड्रग विभाग और स्थानीय पुलिस यहां पहुंची. जब मकान में छपामारी हुई तो नशीली दवा मिली, जो सरकार द्वारा प्रतिबंधित है. इस मामले में एक व्यक्ति जिसका नाम सुरेश प्रसाद है, उनसे पूछताछ जारी है.
"नशीली दवा को रेजिडेंशियल एरिया में रखने का मतलब है, इसमें किसी बड़े गिरोह का हाथ है. इसका तार कहीं न कहीं बड़े लोगों से जुड़ा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. अभी एक मकान से 1513 लीटर कफ सिरप बरामद की गई है, जो घर में गोदाम बनाकर रखी गई थी"- दुर्गेश कुमार, ड्रग अधिकारी
लाखों में आंकी गई दवा की कीमतः ड्रग अधिकारी दुर्गेश कुमार ने दावा किया है कि इस कारोबार में किसी बड़े लोगों का हाथ है. दवा कारोबारी ने अपने रेजिडेंशियल ऐरिया में गोदाम बनाकर अवैध रूप से दवा को रखा था. इसकी कीमत लाखों में आंकी गई है. फिलहाल एक शख्स से पूछताछ चल रही है. उसके कुछ बताने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.